Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं फिल्मों में आने के बारे में...', Mamta Kulkarni संन्यासी बनने के बाद करेंगी बॉलीवुड में वापसी?

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 08:08 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्मों से नवाज चुकीं ममता कुलकर्णी अब संन्यास बन गई हैं। उन्हें बीते दिनों कुंभनगरी में किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया। बॉलीवुड को गुडबाय कह चुकीं ममता कुलकर्णी ने अब बताया है कि वह संन्यास लेने के बाद फिल्मों में वापसी करेंगी या नहीं। वह पिछले 23 सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं।

    Hero Image
    ममता कुलकर्णी ने फिल्मों में वापसी पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक दशक का फिल्मी करियर और दो दशक से सिनेमा से गायब ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इस वक्त सुर्खियों में हैं। वजह उनका कंभनगरी में संन्यास लेना है। हाल ही में, ममता ने महाकुंभ में पिंडदान देकर संन्यास लिया और उन्हें किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया। उन्होंने अपना नाम ममता कुलकर्णी से यामाई ममता नंद गिरि में बदल लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता कुलकर्णी के संन्यास लेने के बाद अब चारों ओर एक सवाल लोगों के जहन में है कि क्या वह फिल्मों में वापसी करेंगी या नहीं। हाल ही में, करण अर्जुन से पॉपुलर हुईं पूर्व अभिनेत्री ने अपने कमबैक पर चुप्पी तोड़ी है और साफ-साफ बता दिया है कि उनका फिल्मों में वापसी का कोई प्लान है या नहीं।

    क्या फिल्मों में होगी ममता कुलकर्णी की वापसी?

    ममता कुलकर्णी ने संन्यासी बनने के बाद फिल्मों में वापसी करने पर चुप्पी तोड़ी है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में पूर्व अभिनेत्री ने बताया है कि वह अब बॉलीवुड में नहीं लौटेंगी। बकौल ममता, "दोबारा फिल्में करने के बारे में मैं इमेजिन भी नहीं कर सकती हूं। अब यह मेरे लिए बिल्कुल नामुमकिन है। किन्नर अखाड़े के लोग भगवान शिव और देवी पार्वती के अर्धनारीश्वर अवतार का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे अखाड़े का महामंडलेश्वर बनना मेरे लिए 23 साल की साधना के बाद ओलंपिक पदक की तरह है।"

    यह भी पढ़ें- 'सनातन धर्म को कैसा गुरु दे रहे?' Mamta Kulkarni के महामंडलेश्वर बनने पर उठा सवाल, कहा- 'जेल जा चुकी हैं वो'

    Mamta Kulkarni

    Mamta Kulkarni - Instagram

    क्यों किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी?

    जब से ममता कुलकर्ण को किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाया गया है, तब से लोगों यह सोच रहे हैं कि उन्होंने धर्म गुरु बनने के लिए किन्नर अखाड़ा ही क्यों चुना। इस बारे में एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि किन्नर अखाड़ा में उन्हें हर तरह की आजादी है। कोई पाबंदी नहीं है। वह कैसे भी कपड़े पहन सकती हैं, किसी इवेंट में शामिल हो सकती हैं और यहां तक कि फिल्मों में कोई भी किरदार निभा सकती हैं।

    Mamta Kulkarni Sanyas

    Mamta Kulkarni - Instagram

    ममता कुलकर्णी की आखिरी फिल्म

    ममता कुलकर्णी ने साल 1991 में फिल्म मेरा दिल तेरे लिए से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने तिरंगा, क्रांतिवीर और करण अर्जुन की हिट फिल्में कीं। आखिरी बार अभिनेत्री ने 2002 में आई मूवी तुम कभी हम थी में काम किया था। इसके बाद ही ममता ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था।

    यह भी पढ़ें- संन्यासी बनीं Mamta Kulkarni ने Topless फोटोशूट से मचाई थी सनसनी, भरना पड़ा था 15 हजार रुपये का जुर्माना!