Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Makar Sankranti 2024: ढील दे दे रे भैया... इन फिल्मों में दिखी पतंगबाजी की धूम, कहीं प्यार तो कहीं जीवन का पाठ

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 11:11 AM (IST)

    Makar Sankranti 2024 Movies मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस दौरान पतंगबाजी करने का चलन है। सिनेमा में इस त्योहार को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता रहा है। कहीं प्यार का इजहार करने के लिए पतंगबाजी का इस्तेमाल हुआ है तो कहीं जीवन से निराशा दूर करने के लिए फिलॉस्फी के तौर पर पतंगबाजी दिखाई गई है।

    Hero Image
    फिल्मों में मकर संक्रांति और पतंगबाजी। फोटो- स्क्रीनशॉट्स/यू-ट्यूब

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movies To Watch on Makar Sankranti 2024: भारतीय सिनेमा में धार्मिक पर्वों और त्योहारों कीअहमियत काफी रही है। तकरीबन सभी प्रमुख त्योहार फिल्मों की कहानियों का हिस्सा रहे हैं। कभी कहानी को कोई अहम मोड़ देने के लिए तो कभी दृश्यों में रंग भरने के लिए त्योहारों का जश्न पर्दे पर मनाया जाता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में आने वाला मकर संक्रांति पर्व भी फिल्मों का हिस्सा रहा है। इस त्योहार पर पतंगबाजी का रिवाज कई फिल्मों में नजर आया है। पर्व के हर्षोल्लास को गानों के जरिए भी प्रदर्शित किया जाता रहा है।

    मकर संक्रांति के मौके पर ऐसी ही फिल्मों का जिक्र यहां कर रहे हैं, जिनमें इस पर्व की धूम देखने को मिली। साथ ही, ये फिल्में ओटीटी पर आप कहां देख सकते हैं, इसकी जानकारी भी।

    हम दिल दे चुके सनम 

    संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में मानी जाती है। इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच की शानदार केमिस्ट्री आज भी याद की जाती है। फिल्म में भंसाली ने ढील दे दे रे भैया गाने में पतंग उड़ाने के त्योहार को शानदार ढंग से दिखाया है। 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- इरोस नाउ

    यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024 Movie List- सिनेमाघरों में इस मकर संक्रांति रिलीज हुईं ये फिल्में, मेरी क्रिसमस भी शामिल

    1947- अर्थ

    दीपा मेहता की 1947 की फिल्म पार्टीशन पर आधारित थी। फिल्म में, रुत आ गयी रे गाने के दौरान ने दिखाया कि कैसे देशवासी अलग मतों के बावजूद त्योहार (मकर संक्रांति) के दौरान एकजुट होते हैं। पीरियड रोमांस ड्रामा फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता ने किया है। यह बापसी सिधवा के नॉवेल क्रैकिंग इंडिया पर आधारित है।

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- वूट

    काय पो चे 

    अभिषेक कपूर ने काय पो चे में मकर संक्रांति सहित कई त्योहारों का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मांझा टाइटल से एक पूरा गाना इस त्योहार को समर्पित किया है। लेकिन, इस गाने में जिंदगी को लेकर गहरी बात की गई है। यह सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म थी। 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    रईस

    शाह रुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' में पतंगबाजी की बैकग्राउंड में उड़ी उड़ी जाये गाना दिखाया गया है, जो 2017 में मकर संक्रांति पर रिलीज किया गया था। राम संपत ने इसका संगीत दिया था। जावेद अख्तर के बोलों को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सगाठिया ने आवाजें दी थीं। गाना शाह रुख और माहिरा खान पर फिल्माया गया था।  

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    यह भी पढ़ें: OTT Releases- इस हफ्ते ओटीटी पर मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' और टॉम क्रूज की Mission Impossible 7, पूरी लिस्ट

    पतंग 

    2012 में आई प्रशांत भार्गव निर्देशित पतंग की कथाभूमि अहमदाबाद शहर है। पतंगबाजी प्रतियोगिता की पृष्ठभूमि में इस फिल्म  फिल्म की कहानी एक परिवार के सदस्यों के संबंधों को दिखाती है। डॉक्युमेंट्री अंदाज में शूट की गई फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुगंधा गर्ग और मुकुंद शुक्ला ने अहम किरदार निभाये थे। 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

    रश्मि रॉकेट

    2021 की फिल्म रश्मि रॉकेट की एक अहम सीक्वेंस मकर संक्रांति त्योहार दौरान दिखायी गई है, जब एक पतंग का पीछा करते हुए रश्मि के तेज दौड़ने का पता चलता है। इस स्पोर्ट्स फिल्म में तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया था।

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5

    ये खुला आसमान

    2013 की इस फिल्म में पतंगबाजी के जरिए जीवन का पाठ पढ़ाया गया है। अविनाश स्कूल में खराब प्रदर्शन की वजह से डिप्रेशन में आ जाता है और ब्रेक लेकर अपने दादा के पास जाता है। अविनाश के दादा अपने जमाने के बेहतरीन पतंगबाज होते हैं। इस हुनर के जरिए वो अविनाश को समझाते हैं। गीतांजलि सिन्हा निर्देशित फिल्म में रघुवीर यादव ने दादा का रोल निभाया था। 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- यूट्यूब