Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' और टॉम क्रूज की Mission Impossible 7, पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:17 PM (IST)

    OTT Movies and Series This Week इस हफ्ते का मुख्य आकर्षण किलर सूप और मिशन इम्पॉसिबल 7 हैं। किलर सूप जहां वेब सीरीज है वहीं मिशन इम्पॉसिबल- द डेड रेकनिंग पार्ट-वन सीरीज की सातवीं फिल्म। टॉम क्रूज की यह फिल्म ओटीट की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून भी सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतर रही है।

    Hero Image
    ओटीटी पर आ रहीं फिल्में और सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Movies and Web Series This Week: मनोज बाजपेयी ओटीटी का ऐसा चेहरा बन चुके हैं, जिनकी फिल्मों और सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं।

    नये साल के पहले महीने में मनोज ओटीटी स्पेस में अपनी पहली दस्तक दे रहे हैं। इस हफ्ते उनकी वेब सीरीज 'किलर सूप' आ रही है। इसके अलावा हॉलीवुड की कुछ दिलचस्प फिल्में भी विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उतर रही हैं। इस हफ्ते किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है, पढ़ें पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies Releases This Week

    पीट डेविडसन: टर्बो फोन्जारेली

    (Pete Davidson: Turbo Fonzarelli)

    रिलीज डेट: 9 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    कॉमेडियन पीट डेविडसन का यह स्टैंड अप कॉमेडी शो है, जिसमें वह प्यार, लाइफ और जंगल में रहने जैसे विषयों पर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Indian Police Force Trailer- कॉप यूनिवर्स में सिद्धार्थ संग दिल्ली पुलिस की धमाकेदार एंट्री, रिलीज हुआ ट्रेलर

    किंगडम 3: फ्लेम ऑफ डेस्टिनी

    (Kingdom III: Flame of Destiny)

    रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मंत्रा सुरुगाना (Mantra Surugana)

    रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह इंडोनेशियाई हॉरर फिल्म है, जिसे डायन सुनु प्रस्तोवो ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी तंत्री नाम के एक स्टूडेट पर केंद्रित है, जो अनजाने में शाप और मंत्रों की डरावनी दुनिया में फंस जाती है।

    मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन

    (Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह स्पाइ एक्शन फिल्म है, जिसे क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फेमस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की सातवीं फिल्म है। इसमें टॉम क्रूज के साथ हेली एटवेल, विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ और हेनरी जेर्नी अहम भूमिकाओं में हैं। 

    एडाइर (Adire)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एडेओलुवा ओवु के डायरेक्शन में बनी यह अफ्रीकन ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी नाइजीरियाई संस्कृति को दिखाती है, जिसमें केहिन्दे बैंकोले ने मुख्य किरदार निभाया है।

    किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

    (Killers of the Flower Moon)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

    20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे मार्टिन स्कोर्सेसी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, रॉबर्ट डी नीरो, लिली ग्लैडस्टोन, जेसी पेलेमन्स, जॉन लिथगो और ब्रेंडन फ्रेजर ने अभिनय किया है।

    लिफ्ट (Lift)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एफ गैरी ग्रे के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे कपल के बारे में है, जो अमीर लोगों की चोरी करते है। फिल्म में केविन हार्ट, गुगु मबाथा-रॉ, सैम वर्थिंगटन, विंसेंट डी'ओनोफ्रियो, उर्सुला कोरबेरो और बिली मैगनसैन ने अभिनय किया है।

    रोल प्ले (Role Play)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    थॉमस विंसेंट के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी न्यू जर्सी में रहने वाले सिम्पल परिवार के बारे में है, जिनकी लाइफ अचानक से एक मुसीबत में पड़ जाती है।

    डम्ब मनी (Dumb Money)

    रिलीज डेट: 13 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    क्रेग गिलेस्पी के डायरेक्शन में बनी यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 15 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में पॉल डैनो, पीट डेविडसन, सेथ रोजेन और अमेरिका फेरेरा ने अहम किरदारों में अभिनय किया है।

    Web Series Releasing This Week

    डायरीज सीजन 2- पार्ट 2

    Di4ries Season 2: Part 2

    रिलीज डेट: 09 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह इटैलियन टीन-ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज है। यह सीरीज गैलीलियो गैलीली मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की कहानी दिखाती है। इसका पहला सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

    ब्रेक प्वाइंट सीजन 2 (Break Point Season 2)

    रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक टेनिस डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसे 2023 सीजन के दौरान फिल्माया गया था। इसमें कर्टनी गुयेन, मारिया शारापोवा और एंडी रोडिक जैसे महान टेनिस खिलाड़ियों के बारे में बताया जाएगा।

    क्रिमिनल रिकॉर्ड (Criminal Record)

    रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

    पॉल रटमैन द्वारा बनाई गई यह ब्रिटिश क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। यह सीरीज एक हत्या के मामले की जांच की कहानी दिखाती है, जिसमें कुश जम्बो और पीटर कैपल्डी ने मुख्य किरदार निभाये हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bollywood Actors OTT Debut in 2024: सिद्धार्थ, वाणी से लेकर उर्मिला तक, इस साल ओटीटी पर उतरेंगे इतने सितारे

    ला ब्रे' सीजन 3 (La Brea' Season 3)

    रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    यह साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा वेब सीरीज है, जिसके पहले दोनों सीजन हिट रहे थे। इस बार हैरिस परिवार सिंकहोल डायनासोर का पता लगाने एक रहस्यमय दुनिया में जाता है।

    द ट्रस्ट: ए गेम ऑफ ग्रीड

    (The Trust: A Game of Greed)

    रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह रियलिटी शो है, जिसके पहले सीजन को चार-एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा। इस शो में ग्यारह पार्टिसिपेंट्स नजर आएंगे और इसे सीएनएन न्यूज की पूर्व एंकर ब्रुक बाल्डविन होस्ट करेंगी।

    बॉय स्वैलोज यूनिवर्स

    (Boy Swallows Universe)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ट्रेंट डाल्टन की नोबेल बुक पर आधारित, यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इस सीरीज को आठ-एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा। यह शो एली बेल की कहानी दिखाता है, जो अपनी मां की बीमांरी का इलाज कराने के लिए ब्रिस्बेन के अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ जाती है।

    चैंपियन (Champion)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह सीरीज अफ्रीकन मूल की ब्रिटिश फैमिली कैंडिस कार्टी-विलियम्स कहानी दिखाती है, जिसमें केरीम हसन, डेजा जे. बोवेन्स और कॉस्बी प्रॉल ने अभिनय किया है।

    डिटेक्टिव फोर्स्ट (Detective Forst)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    डिटेक्टिव फोर्स्ट पोलिश क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इस शो की कहानी में एक डिटेक्टिव टाट्रा पहाड़ के आस-पास हो रहीं हत्याओं का पता लगाता है।

    इको (Echo)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    मार्वल स्टूडियो की यह क्राइम एक्शन एडवेंचर वेब सीरीज है जो सुपरहीरो इको/माया लोपेज की कहानी दिखाती है, यह किरदार अलाक्वा कॉक्स ने प्ले किया है। इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

    किलर सूप (Killer Soup)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी यह डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। यह शो उमेश प्रभाकर और स्वाति की कहानी है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन एक मर्डर के बाद इन सब लोगों की लाइफ बदल जाती है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा के साथ नासर और सयाजी शिंदे अहम भूमिकाओं में हैं।

    सोनिक प्राइम सीजन 3

    (Sonic Prime Season 3)

    रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एनिमेटेड ड्रामा वेब सीरीज है, जिसके पहले दोनों सीजनों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। तीसरे सीजन की कहानी में शैडो और सोनिक साथ मिलकर पैराडॉक्स प्रिज्म को बनाते हैं।

    जर्नी (Journey)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    यह तमिल फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे चेरन ने डायरेक्ट किया है। नौ एपिसोड्स की इस सीरीज में सरत कुमार, प्रसन्ना, अरी अर्जुन, कलैयारासन और दिव्यभारती जैसे कलाकार शामिल हैं।

    लव इज ब्लाइंड: स्वीडन

    (Love is Blind: Sweden)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक डेटिंग रियलिटी सीरीज है, जिसमें स्वीडन के कुल 32 सिंगल कलाकार पार्टिसिपेट करेंगे। यह शो 10 एपिसोड्स में रिलीज होगा, जिसे जेसिका अलमेनस होस्ट करेंगी।

    टेड (Ted)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    टेड एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिस पर दो फिल्में भी रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में टेडी बियर की कहानी को दिखाया जाएगा, जो इंसानों की तरह बात करता है।

    द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3

    (The Legend of Hanuman Season 3)

    रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    यह एनिमेटेड वेब सीरीज है, जो भगवान हनुमान की कहानी को दिखाती है। इस सीरीज के पिछले दोनों सीजन हिट रहे थे, जिसके बाद से फैंस तीसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस सीजन में लंका में रावण से हुए युद्ध की कहानी को दिखाया जाएगा।