Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिया तू अब तो आ जा' गाने की रिकॉर्डिंग के समय क्यों स्टूडियो छोड़कर चले गए थे मजरूह सुल्तानपुरी, लगा था बैन

    लता मंगेशकर और आशा भोंसले बॉलीवुड की दो मशहूर बहनों की जोड़ी है जिसने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। लता मंगेशकर ने जहां सॉफ्ट और देशभक्ति के गाने ज्यादा गाए वहीं आशा भोंसले ने कई रोमांटिक बोल्ड और सेंसुअल गानों को अपनी आवाज से सजाया। कुछ समय के लिए उनके गानों को बैन भी किया गया था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    आशा भोंसले ने गाया था पिया तू अब तो आ जा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आशा भोंसले ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने बोल्ड से लेकर रोमांटिक और सेंशुअल हर तरह के गाने गाए हैं। पिया तू अब तो आजा, दम मारो दम और ये रेशमी जुल्फों का अंधेरा उनके बेहतरीन गानों में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको पता है कि सिंगर के कुछ गानों को लेकर कंट्रोवर्सी भी हुई थी। हाल ही में सिंगर ने उस पल को याद किया जब उनके कुछ गानों को रेडियो से बैन कर दिया गया था।

    लता मंगेशकर को मिलते थे सॉफ्ट गाने

    रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में, आशा भोसले ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने आरडी बर्मन जिन्हें प्यार से पंचम दा के नाम से भी बुलाया जाता था, से इस बात पर नाराजगी जताई थी कि वे लगातार उन्हें बोल्ड गाने गाने को क्यों देते हैं,जबकि सारे सॉफ्ट गाने उनकी बहन और प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर को दिए जाते थे। आशा भोंसले की शादी आर डी बर्मन से हुई थी।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Zanai Bhosle जिनसे जुड़ा मोहम्मद सिराज का नाम? डेटिंग रूमर्स पर लगाया फुल स्टॉप, आशा भोसले से है नाता

    रेडियो से बैन कर दिया गया था गाना

    "पिया तू अब तो आजा" की तरह, आशा भोसले का एक और हिट गाना, देव आनंद की फिल्म "हरे रामा हरे कृष्णा" का "दम मारो दम" भी विवादों में रहा। हालाँकि फिल्म का उद्देश्य धूम्रपान और हिप्पी संस्कृति की आलोचना करना था, लेकिन कई लोगों को लगा कि इस गाने ने इसे ग्लैमराइज़ किया है। नतीजतन, ऑल इंडिया रेडियो ने इस गाने पर प्रतिबंध लगा दिया और दूरदर्शन ने फिल्म के टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान इसे हटा दिया।

    आशा ने बताया कि पंचम दा को पूरा विश्ववास था कि साल 1971 की फिल्म कारवां का गाना "पिया तू अब तो आजा" जरूर हिट होगा। उन्होंने इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।

    मजरूह सुल्तानपुरी ने छोड़ दिया था स्टूडियो

    आशा ने यह भी बताया कि जब वह गाना रिकॉर्ड कर रही थीं, तो गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने कैसी रिएक्ट किया था। आशा भोंसले ने बताया कि मजरूह सुल्तानपुरी स्टूडियो छोड़कर चले गए क्योंकि उन्हें अपने लिखे कुछ बोलों से शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। लता ने बताया कि इस वजह से उनके कई गाने रेडियो से बैन कर दिए गए थे।

    क्या है पूरा मामला?

    "पिया तू अब तो आजा" की तरह देव आनंद की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा'का 'दम मारो दम' भी विवादों में रहा। हालांकि फिल्म का उद्देश्य धूम्रपान और हिप्पी संस्कृति की आलोचना करना था, लेकिन कई लोगों को लगा कि यह गाना इसे ग्लैमराइज करता है। इस वजह से ऑल इंडिया रेडियो ने इस गाने पर प्रतिबंध लगा दिया और दूरदर्शन ने फिल्म के टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान इसे हटा दिया।

    यह भी पढ़ें- जब AR Rahman ने लगाया म्यूजिक का तड़का, बना डाला बॉलीवुड का सबसे महंगा गाना, बजट जान उड़ जाएंगे होश