Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Zanai Bhosle जिनसे जुड़ा मोहम्मद सिराज का नाम? डेटिंग रूमर्स पर लगाया फुल स्टॉप, आशा भोसले से है नाता

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 10:51 AM (IST)

    दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले (Zanai Bhosle) की लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी। वह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ एक रेस्तरां में नजर आईं जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। दोनों के डेटिंग की अफवाह चारों ओर छा गई। अब आशा भोसले की नातिन ने रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    जनाई भोसले ने सिराज संग डेटिंग अफवाह पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आशा भोसले की पोती जनाई भोसले इन दिनों अपनी लेटेस्ट फोटो को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्हें इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ पार्टी करते हुए देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की अफवाह तेजी से फैलने लगी। अब इशारों-इशारों में जनाई ने साफ कर दिया है कि सिराज संग उनका क्या रिश्ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि जनाई भोसले ने कुछ दिन पहले 23वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनोरंजन और खेल जगत से जुड़े सितारे भी नजर आए थे। जनाई ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज की सीरीज शेयर की थी जिसमें से एक में वह सिराज के साथ खिलखिलाती हुई नजर आईं। सिराज और जनाई की तस्वीर देख लोगों को लगा कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर ऐसा नहीं है।

    जनाई ने डेटिंग रूमर्स पर किया रिएक्ट

    जनाई भोसले ने अपने हालिया पोस्ट में साफ-साफ बता दिया है कि वह सिराज को डेट नहीं कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज के साथ वही वायरल फोटो शेयर की है और अपने बीच के रिश्ते का सच दुनिया को बताया है। जनाई ने तस्वीर के साथ सिराज को अपना भाई बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे भाई।" 

    zanai bhosle

    सिर्फ आशा भोसले की पोती जनाई ही नहीं, बल्कि सिराज ने भी उनके पोस्ट को रीशेयर कर उन्हें बहन बताया है। सिराज ने पोस्ट में लिखा, "मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।" सिराज और जनाई के ये पोस्ट्स उनकी डेटिंग अफवाह फैला रहे लोगों को जवाब है। 

    यह भी पढ़ें- खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं आशा भोसले की पोती, इस बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू

    Siraj

    कौन हैं जनाई भोसले?

    गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले भी अपनी दादी की तरह सिंगर हैं। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में अपनी आवाज दी है, जिसमें केहंदी है और सइंया बिना जैसे गाने शामिल हैं। जल्द ही जनाई फिल्मों में भी एंट्री करने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज है जिसका निर्देशन संदीप सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में वह रानी सई बाई का किरदार निभाती नजर आएंगी।

    जनाई भोसले सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने फरवरी 2023 में इंस्टाग्राम डेब्यू किया था और अभी उनके 2 लाख 4 हजार करीब फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor ने बहन का बॉलीवुड इंडस्ट्री में किया दिल खोलकर स्वागत, फोटो देख बोल पड़ेंगे- लुकिंग लाइक Wow