Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मैंने पायल है छनकाई' पर मचा बवाल, फालगुनी पाठक की पोस्ट पर नेहा कक्कड़ बोलीं- आप मेरी कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं

    By JagranEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 03:23 PM (IST)

    Neha Kakkar Replies Falguni Pathak मैंने पायल है छनकाई के रीमिक्स सॉन्ग पर बवाल मच गया है। पहले फालगुनी पाठक ने नेहा को लेकर पोस्ट किया अब नेहा ने भी ...और पढ़ें

    maine payal hai chhankai singer neha kakkar react on falguni pathak

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर नेहा कक्कड़ के एक गाने को लेकर बवाल शुरू हो गया है। हाल ही में उन्होंने 90 के दशक का आइकॉनिक गाना मैंने पायल है छनकाई का रीमिक्स वर्जन गाया। कुछ लोगों को नेहा कक्कड़ की स्टाइल में यह गाना पसंद नहीं आया, बस फिर क्या था। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। लगे हाथ फाल्गुनी पाठक ने भी नेहा कक्कड़ पर अपनी भड़ास निकाल दी। अब नेहा ने सोशल मीडिया पर हेटर्स को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा कक्कड़ ने दिया फालगुनी पाठक को जवाब

    नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- इस दुनिया में कुछ ही लोगों को इतनी शोहरत नसीब होती है जितनी मुझे मिली। वो भी काफी कम उम्र में। इतनी पॉपुलैरिटी, हिट सॉन्ग, सुपर डुपर हिट टीवी शोज, वर्ल्ड टूर, और बच्चों से लेकर 80-90 साल के बुजुर्ग तक.. और क्या चाहुए। आपको पता है कि यह सब मुझे मेरे टैलेंट, मेहनत और पैशन की वजह से मिला है। आज मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं।

    नेहा यहीं नहीं रुकीं, इसके बाद उन्होंने दो इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट भी। उन्होंने लिखा- और जो मुझे खुश देखकर इतने दुखी हो रहे हैं। आपके लिए मैं सिर्फ सॉरी फील कर रही हूं। आप लोगों को जो भी कहना है कहते रहिए। मुझे कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।

    अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में नेहा ने लिखा- अगर आपको लगता है कि मुझे ट्रोल करके गालियां देकर आप मेरा दिन खराब कर देंगे तो मैं आपको बता दूं कि मैं गॉड की फेवरेट चाइल्ड हूं। आप मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं।

    सॉन्ग पर मचा बवाल

    दरअसल, नेहा ने कुछ दिनों पहले ही अपना रीमिक्स सॉन्ग मैंने पायल है छनकाई रिलीज किया। इसके वीडियो में नेहा कक्कड़ के अलावा प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा हैं। लोग नेहा को ट्रोल करने लगे कि आपको इस गाने को खराब नहीं करना चाहिए था। फाल्गुनी पाठक ने खुद तो कुछ नहीं कहा पर दूसरे यूजर्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। माना जा रहा है कि नेहा ने अब फालगुनी के इन्हीं आरोपों का जवाब दिया है।  

    यह भी पढ़ें

    Urfi Javed ने कांच से बनी ड्रेस पहनकर गाया, 'दिल में मेरे है दर्दे डिस्को', ट्रोल ने कहा- ये लड़की पागल हो...

    Shama Sikandar Bikini Photos: एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने कैमरे के आगे उतारे दिए कपड़े, दिखने लगा...