Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urfi Javed ने कांच से बनी ड्रेस पहनकर गाया, 'दिल में मेरे है दर्दे डिस्को', ट्रोल ने कहा- ये लड़की पागल हो...

    By JagranEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 01:56 PM (IST)

    Urfi Javed Bold Video उर्फी जावेद का लुक काफी चर्चा का विषय बन गया हैl इसमें उन्हें कांच से बनी ड्रेस पहनकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैl

    Hero Image
    Urfi Javed Bold Video: उर्फी जावेद की वीडियो वायरल हो गई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Urfi Javed Bold Video: उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें कांच से बनी ड्रेस पहनकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि उन्होंने इससे अपना चेहरा भी ढक रखा है और अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा रखे हैंl हालांकि उन्होंने अपनी पैंट की बटन खोलकर बिना कपड़ों के पोज किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने की भारतीय साइन लैंग्वेज को 23वीं आधिकारिक भाषा बनाने की अपील, फैंस से कहा- करें याचिका साइन

    उर्फी जावेद की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

    उर्फी जावेद की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 48 मिनट में 43000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वीडियो पर 2300 के लगभग कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर फायर और पॉपिंग आईज की इमोजी शेयर की हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Uorfi (@urf7i)

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan On Mirzapur: वरुण धवन मिर्जापुर और द फैमिली मैन के अपडेट से हुए परेशान, देखें मजेदार वीडियो

    उर्फी जावेद को कई लोगों ने ट्रोल भी किया है

    वहीं कई लोगों ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया हैl उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'दर्दे डिस्कोl इसमें क्या मेकअप और हेयर क्रेडिट दूंl' उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया गया हैl एक ने लिखा है, 'बकवासl' एक ने लिखा है, 'अब यह क्या फिल्म हैl' एक ने लिखा है, 'कोई काम नहीं है इसकोl' एक ने लिखा हाई, 'अरे पागल लड़की बस कर बसl' एक ने लिखा है, 'पागल हो गई है यह लड़कीl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Uorfi (@urf7i)

    उर्फी जावेद हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं

    गौरतलब है कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसमें उन्हें अपना ग्लैमरस लुक दिखाते हुए देखा जा सकता हैl उन्हें उनके बोल्ड लुक के चलते ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीl इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl उर्फी जावेद की वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट भी करते हैंl इसी से प्रेरणा लेकर वह और वीडियो बनाती हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Uorfi (@urf7i)