Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Thanos है बाली का कमजोर वर्जन...' Veer Hanuman एक्टर Mahir Pandhi ने बताया कितना चुनौतीपूर्ण है उनका किरदार

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 03:55 PM (IST)

    टीवी एक्टर माहिर पांधी (Mahir Pandhi) इन दिनों सीरियल वीर हनुमान में बाली और सुग्रीव की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। माहिर पांधी इस बात से बेहद खुश हैं कि वह पौराणिक क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। अभिनेता को वंशज में कैरेक्टर में देखा गया था। इस दौरान बात करते हुए उन्होंने बाली को थानोस का कमजोर वर्जन बताया।

    Hero Image
    माहिर पांधी और हॉलीवुड थानोस (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो वंशज में दिग्विजय के रूप में जनता को इंप्रेस कर चुके माहिर पंधी एक नए सफर के लिए तैयार हैं। पांधी नए शो वीर हनुमान में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में, माहिर ने वीर हनुमान में इन भूमिकाओं के महत्व और किरदार के अनुसार किए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें हॉलीवुड मूवी कैरेक्टर थानोस एक "कमजोर बाली" लगता है।

    मैं नीरस चीजों से दूर भागता हूं - माहिर 

    माहिर ने पहली बार पौराणिक शो करने के बारे में बात की और कहा, "मुझे लगता है कि मैं हमेशा एकरसता से दूर भागता रहा हूं इसलिए, यह सब एक कलाकार के रूप में और अधिक खोज करने और उस पैलेट में कुछ जोड़ने के बारे में है। यह हमेशा सीखने का अनुभव होता है। यह बढ़ने का अवसर देता है। हम कुछ ऐसा लाने की कोशिश कर रहे हैं जो सामान्य से परे हो। हम कुछ जाना-पहचाना कर रहे हैं, फिर भी इसे ऐसे तरीके से पेश कर रहे हैं जो आपने पहले नहीं देखा होगा। यह किसी नई चीज का हिस्सा बनने का एक शानदार अवसर है।"

    यह भी पढ़ें: 4 महीने पहले की गुपचुप शादी, अब तलाक पर मचा बवाल, TV एक्ट्रेस पर पति का आरोप- 'दूसरे मर्द संग है अफेयर'

    बॉडी को किरदार के लिए कैसे किया तैयार?

    अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए माहिर ने कहा,“जब आपको ऐसा कुछ करना होता है तो यह हमेशा मजेदार होता है। उस समय लोग बॉडी बिल्डर की तरह नहीं दिखते थे या फिट नहीं होते थे। उनके मसल्स वैसे ही बने हुए थे वे जिम नहीं जाते थे। वे युद्ध लड़ रहे थे। वे कई दिनों तक बिना खाए रहते थे और फिर ताकत हासिल करने के लिए खूब सारा खाते थे। आदर्श रूप से,हमने उस युग में ताकत की वास्तविक अवधारणा के जितना संभव हो सके उतना करीब रहने की कोशिश की है, खासकर बाली और सुग्रीव, दो शक्तिशाली योद्धा भाइयों को ध्यान में रखते हुए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahir Pandhi (@mesmahirising)

    थानोस क्यों है बाली से कमजोर?

    माहिर ने कहा कि उन्हें लगता है कि थानोस बालि का हल्का वर्जन है। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों है, तो उन्होंने बताया, "इतिहास पहले से ही लिखा हुआ है। अगर आप प्राचीन कहानियों को देखें, चाहे ग्रीक पौराणिक कथाओं में या दुनिया में कहीं भी जब आप शास्त्रों का अध्ययन करते हैं, तो आपको एहसास होगा कि हमारी संस्कृति में भी इसी तरह के विचार मौजूद हैं। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि थानोस पूरी तरह से एक मूल अवधारणा थी। यह हिंदू पौराणिक कथाओं से एक विचार है। यह विचार किष्किंधा में थानोस की कल्पना से बहुत पहले से मौजूद था। बाली उन दिनों पहले से ही युद्ध लड़ रहा था।"

    यह भी पढ़ें: 'उसे हर मर्द पर...' पति Abhineet Kaushik के लगाए आरोपों पर Aditi Sharma ने तोड़ी चुप्पी, बताया शक करता था पति