Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसे हर मर्द पर...' पति Abhineet Kaushik के लगाए आरोपों पर Aditi Sharma ने तोड़ी चुप्पी, बताया शक करता था पति

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 09:09 PM (IST)

    इन दिनों अभिनेत्री अदिति शर्मा अपनी गुपचुप शादी और पति अभिनीत कौशिक से अलग होने को लेकर चर्चा में हैं। अब फिलहाल इस मामले में अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अदिति ने कहा कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। अदिति वर्तमान में अपोलोना में नजर आ रही हैं। उन पर उनके पति अभिनीत ने धोखा देने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    अदिति शर्मा ने फाइनली तोड़ी चुप्पी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने 4 महीने पहले सीक्रेट मैरिज की थी और अब उनका अपने पति अभिनीत कौशल के साथ तलाक हो रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने लगाए थे गंभीर आरोप

    अदिति के पति ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए और कहा था कि अदिति का दूसरे मर्दों के साथ चक्कर था। अभिनीत का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और उन्होंने अदिति को शो अपोलोना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ देखा था। उनका मानना है कि दोनों का अफेयर चल रहा है। अभिनीत का कहना है कि उन्होंने अदिति को रंगे हाथों पकड़ा था।

    यह भी पढ़ें: 4 महीने पहले की गुपचुप शादी, अब तलाक पर मचा बवाल, TV एक्ट्रेस पर पति का आरोप- 'दूसरे मर्द संग है अफेयर'

    अदिति ने अपनी सफाई में क्या कहा?

    अब इस पूरे मामले में अदिति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंडिया फोरम से बातचीत मे अदिति ने कहा, 'पहली बात मैंने कभी नहीं कहा कि हमारी शादी नकली थी।' हां, ये प्राइवेट सेरेमनी में हुई लेकिन ये सीक्रेट शादी नहीं थी। अदिति ने कहा, "अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं तो उसे इससे भी परेशानी होती थी। अगर मैं 'दिल' वाला इमोटिकॉन भी लगाती हूं तो यह एक बड़ी समस्या होती थी। जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए काउंसलर के पास गए तो उसने भी यह कहकर टाल दिया कि अभिनीत को असुरक्षा की भावना है जो उसके दिमाग में चल रही है।"

    अदालत में जाएगा मामला

    उन्होंने ने आगे कहा,"लेकिन शादी के एक महीने के भीतर ही हमारे बीच कई चीजों को लेकर विवाद होने लगा। मैं कई सारी समस्याओं से गुजर रही थी। मेरे साथ गलत व्यवहार हो रहा था। इसका खुलासा मैं अभी नहीं कर सकती, क्योंकि यह मामला अदालत में जाएगा।"

    क्यों सीक्रेट रखी शादी?

    अदिति ने बताया कि उन्होंने करियर की वजह से शादी की बात छुपाई। एक्ट्रेस ने कहा, 'हम अपनी शादी पब्लिक नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं अपोलीना शो की शूटिंग कर रही थी और मेरा किरदार इसमें 18 साल की लड़की का था। तो हम दोनों ने पब्लिक में अपनी शादी के बारे में बात न करने का फैसला किया था।'

    यह भी पढ़ें: Aashram 3 की 'पम्मी' उर्फ Aaditi Pohankar रियल लाइफ में हैं बेहद Bold, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें!