माही श्रीवास्तव और नेहा राज पर चढ़ा शिवभक्ति का रंग, दर्शन करने के लिए हुईं बेचैन
Mahi Shrivastava New Song Released वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपना नया गाना रिलीज किया है। इस गाने को सिंगर नेहा राज ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है जबकि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदाकारी दिखाई है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने इस नए गाने को जैसे ही अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज ये कुछ ही देर में फैंस के बीच वायरल हो गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mahi Shrivastava New Song Released: सावन में भक्त शिवभक्ति में डूबे हुए हैं। इन दिनों मंदिर के बाहर भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों की लाइन देखने को मिल रही है। ऐसे में म्यूजिक इंडस्ट्री भी पीछे नहीं हट रही और भक्तों के लिए सावन स्पेशल गाने लेकर आ रह ही है। अब तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नया सॉन्ग शामिल हो गया है।
सावन के पावन महीने में शिवभक्तों में अपार श्रद्धा भक्ति देखने को मिलती है। कुछ भक्त जब बाबा धाम दर्शन करने नहीं पहुंच पाते हैं तो वे जहां रहते हैं वहीं से भोलेनाथ को याद करते हैं और बाबा से माफी मांग लेते हैं। ऐसे समय को ध्यान रखते हुए सावन स्पेशल बोलबम गीत 'दर्शनवा ए बाबा' ऑडियंस के बीच आ गया है। यह बोलबम सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
नेहा राज ने गानो को दी आवाज
भोलेनाथ को समर्पित इस बोलबम सांग के वीडियो श्रद्धा और भक्तिभाव देखने को मिल रही है। इस गाने को सिंगर नेहा राज ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है, जिस पर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदाकारी दिखाई है। इस गाने के बोल भी बहुत सरल है, जो आसानी से जुबान पर आ जाते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव साड़ी पहने अपनी सहेलियों के साथ भोलेबाबा को याद करते हुए विनती कर रही हैं, क्योंकि उनका पति किसान हैं और उसे धान रोपना है, इसलिए वह बाबाधाम जाने में असमर्थ है।
माही श्रीवास्तव की खूबसूरत अदाकारी
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनेर में बने इस बोलबम गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। नेहा राज की आवाज से सजे इस गाने को अभिषेक गुप्ता ने म्यूजिक दिया है। वहीं, गाने के लिरिक्स गीतकार सूरज सिंह ने लिखे हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।