Mahi Shrivastava Song: माही श्रीवास्तव का नया गाना 'मैं भोले की दीवानी' हुआ रिलीज, चंद मिनटों में वीडियो वायरल
Mahi Shrivastava New Song Released माही श्रीवास्तव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। इस बीच अब एक्ट्रेस अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। सावन में एक्ट्रेस शिव भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। वो अपने म्यूजिक वीडियो में भी भोले शंकर की पूजा करते हुए दिख रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mahi Shrivastava New Song Released: भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों शिव भक्ति में रमी हुई है। अब तक कई सुपरस्टार्स बोलबम गाने रिलीज कर चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर आई हैं। इस लेटेस्ट ट्रैक को तैयार करने में उनका साथ दिया है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने, जो लगातार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने के लिए जाने जाते हैं।
माही और प्रियंका की जोड़ी
सावन के महीना में सावन स्पेशल गीतों के बीच एक बहुत ही शानदार सांग 'मैं भोले की दीवानी' ऑडियंस व शिव भक्तों के बीच आ चुका है। यह सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत सारी हिट फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी मीठी आवाज में गाया है तो वहीं भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव अपनी मोहक अदाओं से इस गाने को खूबसूरत बना दिया है।
कैसा है माही श्रीवास्तव का नया गाना ?
सिंगर और एक्ट्रेस का तालमेल इस गाने को सुपरहिट बनाता है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव फूलों का गहना पहने हुए शिवदासी के रूप में अपनी प्रस्तुति दे रही हैं। वो बड़ी श्रद्धा से फूल चुनकर भक्ति भाव से शिवलिंग पर फूल अर्पण करती हैं और शिव के प्रति अपना भक्ति जताती हैं। यह वीडियो कहीं न कहीं शिव-पार्वती की छटा को दर्शाता है। वीडियो में शिव के पास प्रेमपूर्वक बैठकर सहेलियों के साथ माही श्रीवास्तव पूजा अर्चना करते हुए कहती हैं कि 'मैं दासी हूं उनकी वो मेरे भोलेदानी, मैं बाबा की दीवानी हूं मैं बाबा की दीवानी... अपने भोले की दीवानी हूं भोले की दीवानी...।'
गाने के लिए टीम ने की तैयारी
गाने 'मैं भोले की दीवानी' को तैयार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया है। वहीं, प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। माही श्रीवास्तव स्टारर इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है और लिरिक्स संतोष उत्पाती ने लिखे है। गाने का म्यूजिक गीतकार विनीत शाह अनुपम ने तैयार किया है। वीडियो का निर्देशन विझेल और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने किया है, जबकि कम्पोजिशन प्रियंका सिंह का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।