Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माही श्रीवास्तव और रितेश पांडे का रिलीज हुआ नया बोलबम गाना, वीडियो देख शिवभक्ति में जाएंगे रम

    Ritesh Pandey And Mahi Srivastava New Song रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का नया बोलबम गाना रिलीज हुआ है। गाने में माही श्रीवास्तव और रितेश पांडे के साथ कांवरियों का ग्रुप भी शामिल किया गया है। वीडियो में माही और रितेश दोनों शिव भक्ति में मगन मस्त दिख रहे हैं। इस बोलबम गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने तैयार किया।

    By Jagran NewsEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 02 Aug 2023 03:27 PM (IST)
    Hero Image
    Ritesh Pandey And Mahi Srivastava New Song

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ritesh Pandey And Mahi Srivastava New Song: भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों शिव भक्ति में रम गए हैं। उनके साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी शिव भक्ति में रमी हुई नजर आ रही हैं। यह नजारा दोनों के लेटेस्ट गाने में देखने को मिल रहा है, जो आज ही रिलीज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव के इस नए बोलबम गाने को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने तैयार किया। गाने को लेबल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया। गाने का नाम 'चलिएगा जीजाजी बुलेट से ही'है।

    माही श्रीवास्तव और रितेश पांडे की सुपरहिट जोड़ी ?

    गाने के वीडियो में रितेश पांडे भगवा रंग की टीशर्ट पहने खुश होकर घर के बाहर बारिश की फुहार में भीगते जाते हुए कांवरिया समूह को देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वो मुस्कुराते हुए सजधज रही माही श्रीवास्तव को भी देखते हैं। दोनों शिव भक्ति में मगन मस्त दिख रहे हैं।

    कैसा है गाना ?

    वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दरवाजे पर खड़े होकर रितेश पांडे बारिश की फुहार और कांवरियों को निहार रहें, तभी उनके पास माही श्रीवास्तव घर से निकलकर आती हैं। इसके बाद उनसे रितेश पांडे कहते हैं कि 'हवे सावन के महीना पानी बरसत, मन बाबा के दर्शन खातिर तरसत, लागे भीड़ होइ जाई असो गेट से ही... तो इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'भले पहुंचेगे देवघर लेट से ही, बाकी चलिएगा जीजा जी बुलेट से ही... मन धन्य होई बाबा के भेंट से ही...।

    शिवभक्ति में जाएंगे रम 

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शिवभक्ति बोलबम गीत 'चलिए गा जीजाजी बुलेट से ही' के वीडियो को भक्ति माहौल में फिल्माया गया है। वहीं, इसके ऑडियो को रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने भक्ति में डूब कर गाया है। यह बोलबम गीत देखने और सुनने में बहुत ही मनमोहक है। गाने के वीडियो में जीजा साली के नोकझोंक रीयल बनाते हुए शानदार परफॉर्मेंस किया है रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव ने।

    किसने गाना किया तैयार ?

    इस गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। बोल बलिया विकास ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक दिया है धर्मेंद्र चंचल (विंध्य स्टूडियो वाराणसी) ने। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। विजुअलाइजेशन छोटन पांडे ने किया है।