Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Bhatt: हार्ट सर्जरी के बाद घर लौटे महेश भट्ट, बेटे राहुल ने दी तेजी से रिकवरी की जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 02:28 PM (IST)

    हार्ट सर्जरी के बाद महेश भट्ट अपने घर पहुंच गए हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उनके बेटे राहुल भट्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पापा अब घर आ चुके हैं और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।

    Hero Image
    Mahesh Bhatt returns home after heart surgery, son Rahul informs about his speedy recovery, File Photo, Pic Credit- instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Bhatt: पॉपुलर डायरेक्टर महेश भट्ट हार्ट सर्जरी के बाद अब घर पहुंच गए हैं। उनके बेटे राहुल ने इस बात की पुष्टि करते हुए उनके तेजी से रिकवरी करने की जानकारी दी है। महेश भट्ट को रेग्युलर चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी। बता दें कि इसी हफ्ते एंजियोप्लास्टी हुई है और फिलहाल वो घर पर रहकर रिकवर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे राहुल ने दिया हेल्थ अपडेट

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'अंत भला तो सब भला, वो अब ठीक हैं और घर आ चुके हैं। मैं आपको इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता।'

    रेग्युलर चेकअप के दौरान डाक्टरों ने हार्ट सर्जरी की सजेस्ट

    महेश भट्ट पिछले महिने रेग्युलर चेकअप करवाने करीबी हॉस्पिटल पहुंचे थे। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट सर्जरी की सलाह दी। जिसके बाद 4 दिन पहले ही महेश ने हार्ट सर्जरी करवाई है। फिलहाल वो परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

    नवंबर में नाना बने महेश भट्ट

    महेश भट्ट पिछले साल नवंबर में ही नाना बने हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर शेयर की गईं पिक्चर्स में महेश नाना बनने की खुशी काफी धूमधाम से मनाते नजर आए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा का स्वागत उन्होंने खुशी से किया। इस दौरान नाना महेश ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे। आलिया की बेटी राहा महेश भट्ट के घर की पहली नातीन हैं।

    बॉलीवुड को दीं बेहतरीन फिल्में

    महेश भट्ट ने 26 साल की उम्र में फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं जिसमें सारांश, आशिकी, जहर और जिस्म जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि महेश भट्ट राज, दुश्मन और फुटपाथ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Kali Poster Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने डायरेक्टर लीना मणिकेमलाई के खिलाफ कठोर कदम न उठाने के दिए आदेश

    यह भी पढ़ें: OTT Releases: मिशन मजनू, छतरीवाली, फौदा 4... इस वीकेंड ओटीटी पर देख सकते हैं ये फिल्में और सीरीज

    यह भी पढ़ें: Chhatriwali Review: प्रासंगिक मुद्दे की कमजोर कहानी, रकुल प्रीत के कंधों पर टिकी फिल्म