Kali Poster Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने डायरेक्टर लीना मणिकेमलाई के खिलाफ कठोर कदम न उठाने के दिए आदेश
काली पोस्टर विवाद मामले में डायरेक्टर लीना मणिकेमलाई को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लीना के खिलाफ कोई कदम न उठाए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाने वालों को नोटिस जारी किया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kali Poster Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के देवी 'काली पोस्टर विवाद' मामले में उनके खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाने का आदेश जारी किया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लीना पर केस दर्ज करवाने वाले लोगों को भी नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की है।
कई राज्यों में दर्ज करवाई गई एफआईआर
देवी काली को सिगरेट पीता दिखाए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में फिल्ममेकर लीना के खिलाफ कई केस दर्ज किए गए थे।
17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई फरवरी को होना निर्धारित किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने लीना के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं।
लीना ने सुप्रीम कोर्ट से की थी याचिका खारिज करने की मांग
लीना ने सुप्रीम कोर्ट से पूरे देश में दर्ज किए गए केस को एक साथ कर सभी को खारिज करने की मांग की थी। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष इस मामले को रखा गया था। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई 20 जनवरी को निर्धारित की गई थी। जिसके बाद आज इस मामले में सुनवाई की गई।
लीना ने अपनी दलील में क्या कहा
डायरेक्टर लीना ने अपनी दलील में कहा था कि, एक रचनात्मक फिल्म निर्माता के रूप में उनकी कोशिश किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि एक मौलिक समावेशी देवी की छवि को दिखाना था। उन्होंने आगे कहा कि उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देवी काली के व्यापक विचारों को दर्शाती है। मामले में लीना ने अपने खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज, मध्यप्रदेश के रतलाम, भोपाल और इंदौर, उत्तराखंड के हरिद्वार और दिल्ली की जिला अदालतों में चल रही कार्यवाही को चुनौती दी है।
पोस्टर ट्वीट करने के बाद से मिल रहीं सिर कलम करने की धमकियां
फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने कहा कि अपनी फिल्म को पोस्टर ट्वीट करने के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां और 'सिर कलम करने' की धमकियां मिल रही रही हैं। साथ ही उन्हें धमकी भरे कॉल कर परेशान भी किया जा रहा है। सुनवाई में लीना ने कहा था कि उनके खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी, उनके उत्पीड़न और उनके बोलने के साथ-साथ उनकी अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकारों का हनन है।
बता दें कि इस शार्ट फिल्म में हिंदू देवी 'काली' को सिगरेट पीता दिखाया गया था। जिसके बाद से ये मामला चर्चाओं में है एवं कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
(प्रियंका जोशी)
यह भी पढ़ें: Chhatriwali Review: प्रासंगिक मुद्दे की कमजोर कहानी, रकुल प्रीत के कंधों पर टिकी फिल्म
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: इस हफ्ते शालीन भनोट की बिग बॉस से हो जाएगी छुट्टी? सामने आया चौंका देने वाला वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।