Bigg Boss 16: इस हफ्ते शालीन भनोट की बिग बॉस से हो जाएगी छुट्टी? सामने आया चौंका देने वाला वीडियो
Bigg Boss 16 धीरे- धीरे फिनाले की ओर बढ़ते बिग बॉस 16 से इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है। शो से अब एक नया वीडियो सामने आया हैजिसे देखकर लग रहा है कि इस बार शालीन भनोट की शो से छुट्टी होने वाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: तीन महीनों के लंबे सफर के बाद अब बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। कुछ ही दिनों में शो का फिनाले होने वाला है और घर में अभी से फाइनलिस्ट बनने की होड़ मच गई है, जिसे लेकर घरवालों के बीच भयंकर लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। अब शो से ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर लग रहा है कि इस हफ्ते बिग बॉस से शालीन भनोट का सफर खत्म होने वाला है।
शालीन के इज्जत की टीना ने उड़ाई धज्जियां
बिग बॉस 16 में हाल ही में टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त बहसबाजी हो गई थी। दोनों के बीच ये झगड़ा निमृत कौर अहलूवालिया को सपोर्ट करने की वजह से हुआ था, लेकिन शालीन ने टीना के कैरेक्टर पर सवाल उठा दिया और एक्ट्रेस इतनी भड़क गई थी कि उन्होंने शालीन की एक्स वाइफ को लेकर भी कमेंट कर दिया था और उन्हें गालियां भी दी।
गुस्से में शालीन ने उठाया ये कदम
बिग बॉस 16 में हुए इस झगड़े के बाद अब शालीन का एक नया वीडियो सामने आया है, जो अपकमिंग एपिसोड का है। वीडियो में गुस्से से बौखलाए शालीन भनोट कन्फेशन रूम में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आते ही बिग बॉस से सबसे पहले पूछा कि क्या ये रुम साउंड प्रूफ है। जवाब देते बिग बॉस ने कहा- हां, इसके बाद शालीन कन्फेशन रूम में जोर-जोर से गालियां देते लगे, हालांकि, वीडियो को कुछ देर के लिए म्यूट कर दिया गया।
बिग बॉस से बाहर होंगे शालीन
कन्फेशन रूम में शालीन ने बिग बॉस से शो छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस घर में उनके पास बात करने के लिए कोई नहीं, अब वो अपना आपा खो रहे हैं, वो इस शो में और ज्यादा नहीं रह सकते हैं, उन्हें यहां से बाहर जाना है। अपनी बात कहने के बाद शालीन जैसे ही बाहर जाने लगे तो कन्फेशन रूम का दरवाजा बिग बॉस ने लॉक कर दिया। अब ये देखना होगा कि क्या बिग बॉस सच में शालीन की इच्छा पूरी कर देंगे और उन्हें शो से बाहर कर देंगे क्योंकि शालीन इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए पहले से ही नॉमिनेटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।