Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी शादी के लिए इस डायरेक्टर ने बदला था अपना धर्म, 26 साल की उम्र में बनाई थी पहली फिल्म

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:04 AM (IST)

    सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्म से नवाजने वाले एक डायरेक्टर की खुद की जिंदगी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी। दो शादी धर्म बदलना और कई विवाद... आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा लाइमलाइट में रहे।

    Hero Image
    26 की उम्र में डायरेक्टर ने दी थी पहली फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई सितारे प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और विवादों के चलते भी खूब लाइमलाइट में रहे। एक ऐसे ही निर्देशक हैं जिन्होंने यूं तो कई शानदार फिल्में बनाईं, लेकिन उनकी प्राइवेट लाइफ हमेशा चर्चा का विषय बनी रही। कभी धर्म बदलकर शादी करना हो, अफेयर हो या फिर विवादित बयान, इस निर्देशक ने कई बार लोगों का ध्यान खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस निर्देशक की हम बात कर रहे हैं, वो हैं महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)। मर्डर, गैंगस्टर, सड़क, वो लम्हें, दस्तक और अर्थ जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक का कभी सिनेमा पर सिक्का चलता था। वह मात्र 26 साल के थे जब उन्होंने सिनेमा में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

    महेश भट्ट का बॉलीवुड में डेब्यू

    5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके महेश भट्ट के पास निर्देशन का गुण उनके पिता से ही मिला था। उनके पिता नानाभाई भट्ट खुद एक बड़े निर्देशक थे। बतौर निर्देशक डेब्यू करने से पहले उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बन राज खोसला के साथ काम किया था। फिर 26 साल की उम्र में उन्हें अपनी पहली डायरेक्टोरियल मंजिलें और भी हैं मूवी मिली जिसमें कबीर बेदी और प्रेमा नारायण ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें- 'डर लगता है', Parveen Babi ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड Mahesh Bhatt से कही थी ये बात, बोले- 'बंद दरवाजे के पीछे...'

    Photo Credit - X

    महेश भट्ट को असली पहचान 1982 में रिलीज हुई फिल्म अर्थ से मिली थी। इस आर्ट मूवी ने उनकी किस्मत चमका दी थी। फिर उन्होंने सारांश और जनम जैसी तमाम बेहतरीन फिल्में बनाईं। 77 साल के निर्देशक फिलहाल सिनेमा से दूर हैं, लेकिन उनकी पेशकश आज भी दर्शकों को एंटरटेन करती हैं।

    धर्म बदलकर की दूसरी शादी

    महेश भट्ट का फिल्मी सफर तो बहुत शानदार रहा, लेकिन निजी जिंदगी भी कम चर्चा में नहीं रही। उन्होंने कॉलेज के दिनों में ब्रिटिश मूल की लॉरेन ब्राइट से शादी की थी जिनका नाम बाद में बदलकर किरण भट्ट कर दिया गया था। पहली पत्नी से निर्देशक को दो बच्चे राहुल और पूजा भट्ट हैं। लॉरेन से शादी के बाद महेश का नाम परवीन बाबी से जुड़ा।

    Photo Credit - X

    मगर परवीन बाबी से भी महेश भट्ट का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और उन्हें फिर से सोना राजदान में प्यार मिला। उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना सोनी से दूसरी शादी की थी। कहा जाता है कि सोनी से शादी के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म अपनाया था। सोनी से शादी के बाद महेश भट्ट को दो बेटियां हैं - शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)। 

    यह भी पढ़ें- Mahesh Bhatt से शादी Soni Razdan को पड़ी थी भारी, बोलीं- 'मुझे काम मिलना बंद हो गया था...