Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Bhatt से शादी Soni Razdan को पड़ी थी भारी, बोलीं- 'मुझे काम मिलना बंद हो गया था...

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:35 AM (IST)

    नई फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने रिवील किया है कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से शादी के बाद कैसे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था। कभी वह सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार थीं और अचानक उनके पास कोई काम नहीं रह गया।

    Hero Image
    महेश भट्ट से शादी के बाद सोनी राजदान को नहीं मिल रहा था काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनी राजदान हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। 80 और 90 के शुरुआती दशक में उनका फिल्मों में दबदबा था, खासकर शादी से पहले। मगर शादी के बाद उनके करियर में एक बड़ी रुकावट उस वक्त आई, जब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने दौर में अभिनेत्रियां शादी करने से डरती थीं, क्योंकि शादी के बाद उनका करियर खत्म होने लगता था। फिल्में नहीं मिलती थीं और अगर मिलतीं भी तो लीड रोल नहीं। सोनी राजदान के साथ भी वैसा ही हुआ। एक हालिया इंटरव्यू में सोनी ने उस दौर को दिया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने महेश भट्ट से शादी की तो उन्हें अचानक काम मिलना बंद हो गया था।

    शादी के बाद नहीं मिल रहा था काम

    न्यूज18 के साथ बातचीत में सोनी राजदान ने पुराने और आज के दौर की इंडस्ट्री की तुलना करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, "मैं इंडस्ट्री में ही पली-बढ़ी हूं, मतलब इस मायने में कि मैं इतने सालों से यहां हूं। इतने सालों में बहुत बड़ा बदलाव आया है। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अलग दुनिया है। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं बहुत अच्छा कर रही थी और फिर अचानक मेरी शादी हो गई। उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था।"

    यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Alia Bhatt की मां Soni Razdan की खास अपील, लोगों से मांगा समर्थन

    Photo Credit - Instagram

    लोगों की बातों से परेशान हो गई थीं सोनी

    शादी के बाद सोनी राजदान को काम नहीं मिल रहा था, लेकिन इसी बीच किस्मत से उन्हें रमेश सिप्पी और ज्योति सरप का टीवी सीरियल बुनियाद मिल गया जिसने उनका करियर फिर से ट्रैक पर ला दिया। उन्होंने कहा, "मुझे कहीं से एक सुझाव मिला कि अब वह फलां की पत्नी है, तो उसे काम करने की क्या जरूरत है? मुझे बहुत गुस्सा आया लेकिन फिर खुशकिस्मती से बुनियाद बनी और उसके बाद मुझे कुछ अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। मगर उससे पहले मैं बहुत परेशान थी। आज के समय में यही चीज बदल गई है।"

    Soni Razdan

    Photo Credit - Instagram

    सोनी राजदान ने कहा कि पहले के जमाने में अभिनेत्रियां करियर के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को रोक देती थीं, लेकिन आज अभिनेत्रियां अपनी पर्सनल लाइफ को भी जी रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- Padmashri Raj Begum: कौन थीं पद्मश्री राज बेगम? रेडियो से लेकर कश्मीर की पहली सिंगर बनने तक कैसे तय किया सफर

    comedy show banner