फाइव स्टार होटल को छोड़ महेश बाबू की बेटी ने इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, शेयर की सेलिब्रेशन की वीडियो
Mahesh Babu Daughter Sitara Birthday 20 जून को सितारा घट्टामनेनी (Sitara) अपना 11वां जन्मदिन मना रही हैं । अपने जन्मदिन को सितारा ने बेहद खास अंदा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Babu Daughter Sitara Birthday: महेश बाबू (Mahesh Babu) की लाडली बेटी आज यानी 20 जून को अपना 11वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने जन्मदिन को सितारा ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। सेलिब्रेशन की एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
यूं मनाया सितारा ने अपना जन्मदिन
सितारा घट्टामनेनी (Sitara) आज पूरे 11 साल की हो गई हैं। महेश बाबू ने बेटी ने अपना जन्मदिन महेश बाबू (Mahesh Babu) फाउंडेशन की लड़कियों के साथ सेलिब्रेट किया। वीडियो में देख सकते हैं। फाउंडेशन की कई लड़कियां एक्टर के घर सितारा से मिलने पहुंचती हैं। वीडियो में सितारा व्हाइट फ्रिल ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस दौरान सितारा सभी से मितली हैं और उनके साथ अपना बर्थडे केक भी काटती नजर आ रही हैं।
सितारा ने गिफ्ट की साइकिल
इस दौरान सितारा ने न सिर्फ उन लड़कियों के साथ केक कटिंग की बल्कि उन्हें गिफ्ट भी दिया। इस मौके पर उन्होंने हर लड़की को एक-एक साइकिल भेट की, जिसे देख वहां मौजूदा हर लड़की के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान देखने को मिली।
शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी सितारा
हाल ही में 11 साल की सितारा एक जाने- माने ज्वेलरी ब्रांड की एड में नजर आई। इस ज्वेलरी ब्रांड के लिए 'प्रिंसेस' नाम की शॉर्ट फिल्म में काम किया है। इस शार्ट फिल्म का एक वीडियो नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा को पहली सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये थी, जिसे उन्होंने चैरिटी में दान किया है। बता दें, सितारा ने अपने पिता महेश बाबू के साथ डांस वीडियो 'पेनी' गाने से डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा को आवाज भी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।