Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा, थिएटर की सीलिंग गिरने से 3 लोग घायल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:52 PM (IST)

    25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। पौराणिक कथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म को देखने के लिए देश भर से दर्शक उमड़ रहे हैं। अब हाल ही में असम के गुवाहाटी में फिल्म देखने के लिए दर्शक थिएटर में पहुंचे जहां एक घटना हो गई। घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक एनिमेटेड पौराणिक फिल्म होने के बावजूद इसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं। दर्शक इस जादुई गाथा को देखने के लिए बड़ी संख्या में थिएटर्स में उमड़ रहे हैं। इसी बीच, गुवाहाटी में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक घटना हो गई जिसमें बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

    यह घटना रविवार रात गुवाहाटी के एक पीवीआर थिएटर में फिल्म महावतार नरसिम्हा की स्क्रीनिंग के दौरान हुई। दर्शक फिल्म देखने में मग्न थे, तभी अचानक छत का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिससे वे दंग रह गए। स्क्रीनिंग के दौरान मलबा चारों ओर बिखरा हुआ था। इस घटना में बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। थिएटर के अंदर की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: शनिवार को 100% उछाल के साथ दहाड़ी 'महावतार नरसिम्हा', फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन

    तुरंत रोकी गई स्क्रीनिंग

    इस घटना के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग तुरंत रोक दी गई और घायलों का इलाज किया गया। कर्मचारियों ने दर्शकों को सुरक्षित थिएटर से बाहर निकालने में मदद की और अब थिएटर को बंद कर दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है।

    अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और बड़ी फिल्मों से टक्कर लेने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 81.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है।

    होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर इस एनिमेटेड फ्रेंचाइजी के लिए लाइनअप भी लॉन्च कर दिया है। जिसमें भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों पर फिल्म बनेगी। महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि भाग 1 (2035), और महावतार कल्कि भाग 2 (2037)।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, सिर्फ 10 दिन में बनाया बड़ा रिकॉर्ड