Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: शनिवार को 100% उछाल के साथ दहाड़ी 'महावतार नरसिम्हा', फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन
25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। थिएटर में सैयारा धड़क 2 सन ऑफ सरदार जैसी बड़ी फिल्में होने के बावजूद साउथ की यह फिल्म धमाल मचा रही है। 9 दिनों की कमाई में ही इसने कई हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है वहीं 10वें दिन भी इसने बेहतरीन कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की एनिमेटेड फीचर फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा पर आधारित है। फिल्म इतनी शानदार है कि इसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं वहीं थिएटर में बड़ी फिल्मों के होने के बावजूद यह फिल्म दर्शको का दिल जीत रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
सैकनिल्क के मुताबिक, 10वें दिन महावतार नरसिम्हा ने कमाई में 100% बढ़ोतरी दर्ज की है, फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में दसवें दिन भारत में लगभग 20.08 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का दस दिनों का कलेक्शन 87.93 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूएगी। महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे शनिवार पिछले दिन की तुलना में इसमें 100% की बढ़ोतरी देखी गई, जब इसकी कमाई ₹7.7 करोड़ थी। आज वीकेंड है, इसलिए आज (3 अगस्त) के अंत तक महावतार नरसिम्हा की एक दिन की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बड़ी फिल्मों को दे रही टक्कर
किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए कमाई के ये आंकड़े बेहतरीन है खासकर तब जब फिल्म को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, विजय देवरकोंडा की किंगडम और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की धड़क 2 जैसी नई रिलीज से कड़ी टक्कर मिल रही हो। महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे सप्ताह में इन सभी नई रिलीज से ज्यादा कमाई की है।
होम्बले ने अनाउंस की महावतार सीरीज
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन ने आधिकारिक तौर पर और भी एनिमेटेड फिल्मों की एक सीरीज अनाउंस की है। इस फ्रैंचाइजी की अपकमिंग फिल्मों में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं। यही प्रोडक्शन हाउस 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली 'कंतारा: चैप्टर 1' की तैयारी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।