Saiyaara के पसीने छुड़ाने वाली Mahavatar Narsimha ने दी OTT पर दस्तक? मेकर्स ने जारी किया बयान
25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस एनिमेटेड फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और थिएटर में इसे देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच इसके ओटीटी पर रिलीज होने की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है हालांकि अब मेकर्स ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक अश्विन कुमार की हालिया रिलीज हुई एनीमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा थिएटर्स में दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसी के चलते इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की चर्चा भी हो रही है सोशल मीडिया पर इसके ओटीटी पर रिलीज होने की चर्चा जोरों पर चल रही थी। लेकिन अब इस पर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल बयान जारी कर दिया गया है।
मेकर्स ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
मेकर्स ने मंगलवार को दर्शकों और आम जनता से इस अफवाह की तरफ ध्यान न देने की रिक्वेस्ट की। जिसमें दावा किया जा रहा था कि फिल्म ओटीटी पर आ गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म फिलहाल केवल सिनेमाघरों में चल रही है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, सिर्फ 10 दिन में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, क्लीम प्रोडक्शंस ने अपनी एक्स टाइमलाइन पर इसको लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। क्लीम प्रोडक्शंस ने कहा, "हम महावतार नरसिम्हा और ओटीटी पर चर्चा के लिए आभारी हैं। लेकिन अभी तक, फिल्म दुनिया भर के केवल सिनेमाघरों में ही चल रही है। अभी तक कोई ओटीटी डील फाइनल नहीं हुई है। आप सिर्फ हमारे आधिकारिक हैंडल से शेयर किए गए अपडेट पर ही भरोसा करें।"
उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया जिसमें लिखा था-महावतार नरसिम्हा - अफवाहों से दूर रहें! हमें महावतार नरसिम्हा के जल्द ही ओटीटी पर आने की बहुत चर्चा मिल रही है, लेकिन हम स्पष्ट कर दें, अभी के लिए, हमारी फिल्म पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में ही चल रही है। हमने अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील नहीं की है। आप हमारे ऑफिशियल अपडेट पर ही भरोसा करें। आपका विश्वास सनातनी दहाड़ को जीवित रखता है।"
अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। 25 जुलाई को रिलीज़ हुई यह फिल्म पाँच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हुई है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
एनिमेटेड फ्रेंचाइजी की लिस्ट जारी
बता दें कि होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने हाल ही में इस एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की लिस्ट जारी की है जिसमें भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों पर फिल्म बनाई जाएगी। इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म महावतार नरसिम्हा थी। जो फिलहाल थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
महावतार नरसिम्हा के बाद अगले साल महावतार परशुराम अगली बार 2027 में रिलीज होगी। इसके बाद 2029 में महावतार रघुनंदन, 2031 में महावतार धावकादेश, 2033 में महावतार गोकुलानंद, 2035 में महावतार कल्कि भाग 1 और 2037 में महावतार कल्कि भाग 2 रिलीज होगी।
क्या है 'महावतार नरसिम्हा' की कहानी
महावतार नरसिंह भगवान विष्णु के समर्पित भक्त प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने नास्तिक पिता हिरण्यकश्यप, जिन्हें भगवान ब्रह्मा ने अमरता का आशीर्वाद दिया था, के विरोध का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म भगवान विष्णु के एक अवतार महावतार नरसिम्हा के जन्म के बारे में है, जो प्रह्लाद की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।