Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharaja Box Office Collection: अरे छोड़िए पुष्पा! चीन में तो 'महाराजा' का राज, तीसरे रविवार को फोड़ा आइटम बम

    विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर महाराजा (Maharaja Box Office Collection China) री-रिलीज में धमाका कर रही है खासकर विदेश में। हाल ही में फिल्म को चीन में रिलीज किया गया और इसने अकेले दम पर धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। विजय सेतुपति की ये फिल्म ओटीटी पर भी आ चुकी है। इसके बावजूद इसका बॉक्स ऑफिस पर क्रेज दिखाई दे रहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा की आंधी के बीच चीन में छाया महाराजा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ दुनियाभर में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का कहर दिखाई दे रहा है, दूसरी ओर एक पुरानी फिल्म इस वक्त चीन में धमाल मचा रही है। यह फिल्म है विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की महाराजा (Maharaja) है। पांच महीने में ही महाराजा को दोबारा रिलीज किया गया है, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निथिलन समिनाथन के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म महाराजा की ओरिजिनल रिलीज डेट 14 जून थी। भारत में इस फिल्म ने 72 करोड़ के करीब कारोबार किया था। इस मूवी को सबसे ज्यादा हाइप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद मिली थी। फिल्म की कहानी और सस्पेंस को खूब पसंद किया गया था।

    चीन में महाराजा का धमाका

    भारत और ओटीटी पर उतरने के पांच महीने के बाद विजय सेतुपति स्टारर महाराजा को चीन में रिलीज किया गया है और वहां से मिल रहा रिस्पॉन्स लोगों को हैरान कर रहा है। 29 नवंबर को चीन में रिलीज हुई महाराजा जल्द ही 100 करोड़ को टच करने जा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 16वें दिन इस फिल्म ने 3.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। तीन हफ्ते में मूवी ने अकेले चीन में 79.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- 'प्लीज इसे...', छोटी हीरोइन संग काम करने वाले एक्टर्स के सवाल पर Vijay Sethupathi ने बोल दी इतनी बड़ी बात

    Maharaja

    क्या है महाराजा मूवी की कहानी?

    विजय सेतुपति की बेहतरीन फिल्मों में महाराजा का नाम भी शुमार है। फिल्म की कहानी और सस्पेंस इतना धांसू है कि लोग शुरू में समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर चल क्या रहा है। मूवी की कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द है, जिसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ। पीड़िता का पिता महाराजा (विजय सेतुपति) बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस स्टेशन में एक कहानी गढ़ता है और कचरे के डिब्बे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराता है। धीरे-धीरे कहानी की एक-एक गांठ खुलती है और सस्पेंस ऐसा है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Vijay Television (@vijaytelevision)

    विजय सेतुपति के अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में हैं। उन्होंने जिस तरह की परफॉर्मेंस की है, उसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- 'एक्टिंग पैदाइशी प्रतिभा नहीं, आप भी सीखकर बन सकते हैं कलाकार', स्ट्रगल के दिनों को याद कर विजय सेतुपति का छलका दर्द