विजय सेतुपति नहीं, प्रियंका चोपड़ा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड बनेंगे 'रामायण' में 'विभीषण', देखें स्टार कास्ट
मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्म रामायण को लेकर कई चर्चे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट पर अब तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। भगवान राम के रोल के लिए रणबीर कपूर माता सीता के रोल के लिए साईं पल्लवी और रावण के रोल के लिए केजीएफ स्टार यश का नाम सामने आया है। वहीं अब एक और एक्टर का नाम विभीषण के रोल के लिए सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पौराणिक कथाओं पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं। इस कड़ी में नितेश तिवारी की 'रामायण' अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसे लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साईं पल्लवी (Sai Pallavi) और यश का नाम राम, सीता और रावण के रोल के लिए लगभग कन्फर्म हो चुका है। वहीं, बी टाउन के इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट से एक और एक्टर का नाम जुड़ने की जानकारी सामने आई है।
रामायण का हर किरदार इतना महत्वपूर्ण है कि उसे कौन निभाएगा इस पर सबकी नजर बनी हुई है। फिल्म की बाकी स्टार कास्ट में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं। प्रीति जिंटा, सनी देओल, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह का नाम फिल्म की स्टार कास्ट के तौर पर सामने आ चुका है। इस बीच एक और एक्टर के नितेश तिवारी की 'रामायण' में जुड़ने की जानकारी सामने आई है।
कौन होगा विभीषण?
फैंस में यह जानने का क्रेज है कि रामायण में रावण का भाई विभीषण कौन होगा। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोल के लिए 'स्कूप' एक्टर हरमन बावेजा को अप्रोच किया गया है। हरमन ने 'स्कूप' से दमदार वापसी की।
यह भी पढ़ें: मैक्सटर्न से मारपीट की Elvish Yadav ने बताई पूरी सच्चाई, कहा- मां बाप को जिंदा जलाने की मिली थी धमकी, वीडियो वायरल
हरमन बावेजा की फिल्में
डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन ने 'लव स्टोरी 2050' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थीं। दोनों को लेकर ऐसी खबर थी कि ये उस वक्त एक दूसरे को डेट करते थे। हालांकि, ये रिलेशन कुछ समय बाद टूट गया। 'लव स्टोरी 2050' के अलावा हरमन ने 'व्हाट्स योर राशि', 'डिशकियाऊं', 'इट्स माय लाइफ' जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।