Oscar Awards: 2014 की वो फेमस सेल्फी, जिसके बाद बर्बाद हुए थे कई करियर, एक पर लगा था हैरासमेंट का केस
ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस साल कई बेहतरीन फिल्मों और एक्टर्स को नॉमिनेशन कैटेगरी में रखा गया है। लेकिन बाजी तो कोई एक ही मारेगा। अवॉर्ड्स के लिए बने कॉम्पटीशन के बीच 2014 की वो सेल्फी एक बार चर्चा में आ गई है जिसके बाद कई सितारों के करियर पर ग्रहण लग गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर पूरी दुनिया में शोर है। 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों और एक्टर्स के नॉमिनेशन हो चुके हैं। इस बीच ऑस्कर अवॉर्ड्स के अतीत के पन्नों को समेटें, तो आज से 10 साल पहले ली गई एक सेल्फी काफी वायरल हो रही है।
ऑस्कर अवॉर्ड्स की ये सेल्फी फिर आई चर्चा में
एलेन डीजेनरेस की इंटरनेट ब्रेकिंग ऑस्कर सेरेमनी आज से एक दशक पहले ली गई थी। यह फोटो एक अजीब कारण की वजह से आजतक चर्चा में बनी हुई है। इस वायरल फोटो में ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, मेरिल स्ट्रीप, ब्रैड पिट, एंजेलीना जोली, जूलिया रॉबर्ट्स, लुपिता न्योंग'ओ, उनके भाई जूनियर, चैनिंग टैटम, केविन स्पेसी और जेरेड लेटो हैं। जितनी खूबसूरत सबकी फोटो आई है, उतना ही बुरा इस फोटो में दिखने वाले 8 सिलेब्रिटीज के साथ हुआ।
क्यों अनलकी है ये फोटो?
इस फोटो में दिखने वाले कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी में एक के बाद एक कुछ अनफॉर्चुनेट इवेंट्स होते चले गए। इस फोटो में ब्रैड पिट (Brad Pitt) नजर आ रहे हैं। साल 2014 में ये फोटो ली गई थी और 2014 में ही एंजेलिना जोली से शादी हुई थी। फिर 2016 में इनके अलग होने की खबरें सामने आने लगीं।
अमेरिकन एक्टर केविन स्पेसी (Kevin Spacey) को अपने करियर के पीक पर कुछ बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था। इसकी वजह थी 2017 में उन पर लगे सैक्शुअल हैरेसमेंट का केस।
ब्रैडली कूपर पर आई ये मुसीबत
फोटो के फ्रंट में नजर आ रहे ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper) भी इस सेल्फी के अनलक से बच नहीं पाए। उन्हें पिछले 10 साल में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट तो कई बार किया गया, लेकिन उनके हिस्से में एक भी ऑस्कर नहीं है। इस साल उन्हें 'मास्ट्रो' के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला है।
जेनिफर लॉरेंस के करियर पर लगा था ब्रेक
बाकी एक्टर्स में शामिल जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) और जेर्ड लेटो (Jared Leto) हैं। ऐसा कहा जाता है कि 2014 ऑस्कर के बाद दोनों का करियर ग्राफ डाउनफॉल में चला गया। जेनिफर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में निगेटिव तरीके से बनी रहीं। इसके अलावा एक्टर चैनिंग टैटम और मेरिल स्ट्रीप, दोनों का अपने-अपने पार्टनर्स से तलाक हो गया था।
इन सितारों पर नहीं पड़ा असर
जहां बाकी स्टार्स को करियर या पर्सनल लाइफ में कोई न कोई परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, फोटो में नजर आने वाले जूलिया, पीटर और लुपिता की लाइफ पर इस कर्स्ड फोटो का जरा भी असर नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।