Madhuri Dixit के पति डॉक्टर नेने ने घटाया 18 किलो वजन, शेयर किया फिटनेस जर्नी का सीक्रेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने (Madhuri Dixit Husband Dr Nene) आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहते हैं। लेकिन अब माधुरी के पति 18 किलो वजन कम करने की वजह से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह फिटनेस टेस्ट सही नहीं आया था। इसके बाद उन्होंने वजन घटाने के लिए अपनी कई आदतों में बदलाव किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहते हैं। वह एक कार्डियक सर्जन हैं और अपनी वाइफ के साथ भारत आने से पहले कई साल पहले अमेरिका में चिकित्सा का अभ्यास कर चुके हैं। इन दिनों वह अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
डॉ. नेने ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें पिछले साल की स्वास्थ्य जांच में जानकारी मिली की वह फिट नहीं हैं और इसके बाद उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किया। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में माधुरी के पति ने बताया कि फिट होने के लिए उन्होंने सबसे पहले शराब से दूरी बनाई और शाकाहारी खाना खाने पर ध्यान दिया।
माधुरी के हसबैंड ने घटाया 18 किलो वजन
डॉ. नेने ने जीवनशैली में बदलाव करके और शराब पीने की आदत से छुटकारा पाकर 18 किलो वजन कम किया। इतना ही नहीं, उनके शरीर की चर्बी 16 प्रतिशत तक कम हो गई है।
ये भी पढ़ें- 'भूल भुलैया' 3 के बाद Madhuri Dixit और Madhuri Dixit करेंगी 'मां बहन', ओटीटी पर दिखेगी मजेदार केमिस्ट्री
उन्होंने कहा, 'करीब 9 से 10 महीने पहले, 'मैंने इसे बदल दिया और मैं पूरी तरह से शाकाहारी बन गया, शराब पीने की आदत छोड़ दी। हमने स्वस्थ रहने के लिए हर तरह से बदलाव किए। मैं खुद इस समस्या का रिजल्ट ढूंढ़ने लगा।' डॉ. नेने ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पिता के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था, जिससे उनकी सेहत 80 की उम्र में सुधरने लगी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पिता को डायबिटीज की दवा से भी छुटकारा दिला दिया था।
सोशल मीडिया यूजर्स को हुई हैरानी
वेट लॉस जर्नी फॉलो करने वाले लोग जानते हैं कि 18 किलो वजन कम करना इतना आसान नहीं है। ऐसे में लोगों को थोड़ी हैरानी हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स डॉ. नेने की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस माधुरी के पति की फोटोज भी वायरल हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।