Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूल भुलैया' 3 के बाद Madhuri Dixit और Madhuri Dixit करेंगी 'मां बहन', ओटीटी पर दिखेगी मजेदार केमिस्ट्री

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:39 AM (IST)

    तुम्हारी सुलु और जलसा जैसी महिला प्रधान फिल्मों के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी एक नई फिल्म की तैयारी में हैं। इस बार वे माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का जॉनर काफी खास बताया जा रहा है। सुरेश की यह अगली पेशकश भी दर्शकों के लिए कुछ नया और प्रभावशाली लेकर आने वाली है।

    Hero Image
    माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tripti Dimri इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले साल रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में तृप्ति पहली बार बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। फिल्म में कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में थे और निर्देशन की बागडोर अनीस बज्मी के हाथों में थी। तृप्ति और माधुरी की ये नई जोड़ी अब एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर रिलीज की जाएगी कॉमेडी फिल्म

    मशहूर निर्देशक सुरेश त्रिवेणी, जिन्होंने तुम्हारी सुलु और जलसा जैसी महिला प्रधान और संवेदनशील फिल्मों का निर्देशन किया है, अब मां बहन नामक एक नई कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

    Photo Credit- Instagram

    यानी यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म में रवि किशन और धारणा दुर्गा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक मजेदार और दमदार कलाकारों से सजी पेशकश होगी।

    ये भी पढ़ें- साल 1990 की सबसे बड़ी हिट, जिसने Aamir Khan और Madhuri Dixit को बना दिया था सुपरस्टार्स

    माधुरी दीक्षित ने दिया था इशारा

    माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं इस साल खुद को एक बड़ी चुनौती देने जा रही हूं। मैंने अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है जो मैं इस फिल्म में करने वाली हूं।” माना जा रहा है कि उनका इशारा इसी फिल्म की ओर था। माधुरी को पर्दे पर देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। अब देखना है ये प्रोजेक्ट कब तक रिलीज हो पाता है।

    Photo Credit- Instagram

    तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट

    वहीं, तृप्ति डिमरी की बात करें तो वह विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म अर्जुन उस्तरा में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह आशिकी 3 से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि मूवी में दोनों मां-बेटी का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता की तलाश अब भी जारी है। हालांकि कहानी को फिलहाल गोपनीय रखा गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसमें ड्रामा के साथ-साथ एक्शन और थ्रिल का भी भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- रामलीला में एक्टिंग करता था पिता, बेटी ने 500 करोड़ी फिल्म में इंटीमेट सीन देकर मचाई सनसनी, कहलाईं नेशनल क्रश