डांसिंग दिवा Madhuri Dixit ने जब कटरीना कैफ के डांस पर किया था कमेंट, दी थी इतनी रेटिंग
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। अभिनय के साथ उनके शानदार डांस की भी तारीफ होती है। आज बात उस किस्से के बारे में कर रहे हैं जब धक-धक गर्ल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के डांस पर कमेंट किया था। आइए जानते हैं कि उनकी नजर में कटरीना कैसी डांसर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में एक्टिंग के साथ उनके डांस की भी सराहना की जाती है। माधुरी के अब तक के कई गाने हिट डांसिंग ट्रेक बन चुके हैं। एक समय था, जब अभिनेत्री शादी के बाद विदेश चली गई थीं। हालांकि, साल 2011 में उन्होंने भारत में वापसी की और फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना शुरू कर दिया। फिल्मों में काम करने के अलावा, एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो डांस दीवाने की जज रह चुकी हैं।
माधुरी दीक्षित के डांस को सबसे ज्यादा पसंद उनके गाने धक-धक करने लगा, चोली के पीछे क्या है और एक दो तीन में किया गया। आज बात उनसे जुड़े उस किस्से की कर रहे हैं, जब उन्होंने बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ के डांस स्टाइल को रेटिंग दी। आइए जानते हैं कि माधुरी की नजर में कटरीना कैसी डांसर हैं।
करण जौहर के शो में दी थी रेटिंग
फिल्ममेकर करण जौहर कई टॉक शो को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने माधुरी दीक्षित से कॉफी विद करण के एपिसोड में सवाल किया था कि उनकी नजर में कटरीना कैफ कैसी डांसर हैं। साथ ही, एक्ट्रेस को रेटिंग देने के लिए कहा था। धक-धक गर्ल ने कटरीना कैफ के डांस की तारीफ करते हुए उनके डांस को 9 रेटिंग दी। बता दें कि कटरीना के डांस की तारीफ टाइगर 3, सूर्यवंशी और धूम 3 जैसी फिल्मों में खूब की गई है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बूम फिल्म से की थी।
ये भी पढ़ें- 'वह मुझे पूरी तरह से...', जब Katrina Kaif ने बताया कि रिलेशनशिप को लेकर क्या था उनका सबसे बड़ा डर
Photo Credit- Instagram
कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। उन्हें आखिरी बार मेरी क्रिसमस फिल्म में देखा गया। विजय सेतुपति के साथ उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब आने वाले समय के लिए एक्ट्रेस के पास कई बड़ी फिल्में हैं। इन दिनों जी ले जरा फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है। इसमें कटरीना के साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।
Photo Credit- Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ एक मूवी करेंगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, कटरीना के पास सतरंगी फिल्म भी है। टाइगर 3 की सफलता के बाद से ही इसके अगले पार्ट की चर्चा शुरू हो गई थी। टाइगर 4 में सलमान खान के साथ कटरीना की जोड़ी को एक बार फिर देखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।