Salman khan की फिल्म के गाने के कारण डायरेक्टर AR Rahman से गए थे भीड़, फिर उसी गाने के लिए मिला ऑस्कर
एआर रहमान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने पत्नी से तलाक लिया है। आज हम आपको रहमान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने वाले हैं जिसमें वो एक गाने के कारण एक फिल्म निर्देशक से बहस में पड़ गए थे। ये फिल्म बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की थी। पढ़िए पूरा किस्सा...
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में आपने एक्टर्स और डायरेक्टर के बीच बहस के तो कई किस्से सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके एआर रहमान से जुड़ा एक गर्मा-गर्मी का किस्सा सुनाने वाले हैं। एआर रहमान के गानों की दुनिया दीवानी है लेकिन इसी टैलेंट के कारण एक बार उन्हें एक निर्देशक से बहस करनी पड़ गई थी।
युवराज के म्यूजिक डायरेक्टर थे एआर रहमान
ये बात साल 2008 में आई फिल्म युवराज की है। इस फिल्म के लिए एआर रहमान को बतौर म्यूजिक डायरेक्टर रखा गया था। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई कर रहे थे। था। डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें एक गाने का म्यूजिक तैयार करने को कहा था, लेकिन बीजी होने के कारण वो समय पर गाना नहीं दे पाए थे। जब गाना बनने में देरी हुई तो सुभाष घई ने रहमान को काफी सुनाया था। नाराज सिंगर ने जवाब देते हुए कहा था, 'मैं लंदन मैं हूं। चेन्नई के लिए निकल रहा हूं, वापस आकर आपसे सुखविंदर सिंह के स्टूडियो में मिलूंगा'।
किसी और से रहमान बनवा रहे थे म्यूजिक
जब तारीख पर जब सुभाष घई सुखविंदर सिंह के स्टूडियो में पहुंचे, तो देखा कि वो म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। जब डायरेक्टर गाने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि रहमान ने उन्हें एक गाने के लिए म्यूजिक तैयार करने के लिए कहा है। इस बात से सुभाष काफी नाराज हो गए थे। जब सिंगर स्टूडियो पहुंचे, उन्होंने सुभाष घई के सामने ही सुखविंदर से गाने के बारे में पूछ लिया और फिर वहीं पर खड़े सुभाष घई से पूछा कि आपको ये गाना कैसा लगा।
भड़के निर्देशक ने सिंगर को कह दी थी ये बात
ये सुनते ही सुभाष घई और भड़क गए। उन्होंने सिंगर पर चिल्लाते हुए कहा, 'मैं तुम्हें अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनाकर करोड़ों दे रहा हूं और तुम सुखविंदर से ट्यून बनवा रहे है। मेरे सामने ये कहने कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। अगर मैं सुखविंदर से ट्यून बनवाना चाहता, तो मैं तुम्हें पैसे क्यों देता। मैं उसे ही साइन कर लेता। तुम होते कौन हो मुझसे पैसे लेकर सुखविंदर से गाना बनवाने वाले'।
एआर रहमान ने करा दिया था चुप
सुभाष घई की बात सुनकर एआर रहमान ने उनसे कहा था, सर आप मुझे मेरे नाम के पैसे दे रहे हैं, मेरे म्यूजिक के लिए नहीं। अगर मैं इस गाने को एंडोर्स कर रहा हूं, तो ये मेरा गाना है। आप यहां आ गए, तो आपको पता चल गया, लेकिन आपको क्या पता कि मैंने ताल का म्यूजिक किससे बनवाया। हो सकता है वो म्यूजिक मेरे ड्राइवर ने तैयार किया है या किसी और ने। इस किस्से का खुलासा राम गोपाल वर्मा ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में किया था।
गाने के लिए रहमान ने जीता था ऑस्कर
एआर रहमान और सुभाष घई की बहस के कारण गाना फिल्म में नहीं लिया गया था। सालों बाद वही गाना एआर रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में यूज किया, जिसका टाइटल जय हो रखा गया था। इस गाने के लिए एआर रहमान ने ऑस्कर जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।