'वह मुझे पूरी तरह से...', Katrina Kaif का पुराना बयान वायरल; बताया रिलेशनशिप को लेकर क्या था उनका डर?
कटरीना कैफ आज के समय में अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। उन्होंने 9 दिसंबर 2021 में छावा एक्टर विकी कौशल के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में गुपचुप शादी की थी। अब हाल ही में कटरीना कैफ का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप में उनके सबसे बड़े डर के बारे में बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। हालांकि, बॉलीवुड की टाइग्रेस ने कभी भी हार नहीं मानी। उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट आया साल 2005 में जब उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के अपोजिट फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम किया। ये फिल्म तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कटरीना कैफ और सलमान खान की नजदीकियों के चर्चे होने लगे।
कटरीना कैफ फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा से चर्चा में रही हैं। सलमान खान के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के सांवरिया रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को डेट किया। साल 2021 में कटरीना कैफ ने विकी कौशल से शादी कर ली। इस बीच ही अब कटरीना कैफ का एक पुराना बयान सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने रिश्ते में अपने सबसे बड़े डर के बारे में बात की थी।
इस बात को लेकर बेहद डरती थीं कटरीना कैफ
टाइगर 3 एक्ट्रेस ने साल 2015 में GQ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप को लेकर अपने सबसे बड़े डर के बारे में बताया था। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए रिश्ते को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि वह उनकी सबसे बड़ी चिंता ये है कि वह मंडप में खड़ी हों और उन्हें एहसास हो कि शायद वह मुझे पूरी तरह से प्यार नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 'छावा' एक्टर Vicky kaushal ने katrina kaif को बताया 'सूबेदार'? इस चीज को लेकर रहते हैं पत्नी के सहारे
एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस बात को लेकर भी डरती थीं कि शायद वह कुछ कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाए। उन्हें सबसे ज्यादा डर रिलेशनशिप में दिल टूटने का था। उसी इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने ये भी बताया था कि वह रणबीर कपूर के परिवार के कभी उतना करीब नहीं रहीं जितना वह चाहती थीं। एक्ट्रेस की चाहत थी कि वह उनके परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सके।
Photo Credit- Instagram
2009 में शुरू हुई थी रणबीर कपूर-कटरीना कैफ की प्रेम कहानी
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने एक-दूसरे को साल 2009 में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया था। दोनों का रिश्ता तकरीबन 7 साल चला। 2016 में दोनों ने अपनी राह अलग कर ली। अब कटरीना और रणबीर कपूर दोनों ही अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
कटरीना कैफ ने जहां विक्की कौशल को अपना हमसफर बनाया, वहीं रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 में अलिया भट्ट से शादी की। रणबीर आलिया की बेटी 'राहा' बचपन में ही सोशल मीडिया की फेवरेट बन चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।