Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के रीमेक में दिख सकती है माधुरी और नाना की दमदार जोड़ी

    माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। चर्चा है कि दोनों 2011 की मलयालम फिल्म 'साल्ट एन पेपर' के हिंदी रीमेक में एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 19 Feb 2016 02:27 PM (IST)

    मुंबई। माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। चर्चा है कि दोनों 2011 की मलयालम फिल्म 'साल्ट एन पेपर' के हिंदी रीमेक में एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि माधुरी और नाना इससे पहले वजूद (1998), प्रहार (1991), परिंदा (1989) और मोहर (1987) जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी के किताब के टाइटल का खुलासा, बेटे के कैंसर से जूझने की है कहानी

    ऐसे में माधुरी और नाना को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा। वैसे माधुरी काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो 2014 में 'डेढ़ इश्किया' और 'गुलाब गैंग' जैसी फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आई थीं और उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई थी।

    'फितूर' में अभिषेक नहीं चाहते थे कट्रीना और आदित्य का ये हॉट सॉन्ग

    इसके बाद माधुरी, रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में भी 'घाघरा' आइटम सॉन्ग करती दिखीं। यह सॉन्ग काफी हिट हुआ था। हालांकि माधुरी ने हाल के दिनों में टीवी शो होस्ट किया है। वहीं नाना पिछले साल कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' में दिखे थे।