Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरा त्रिवेदी को पहली नजर में देखकर मधु मंटेना हार गए थे अपना दिल, दूसरी शादी पर कहा- 'मैं सपने में जी रहा'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 10:20 AM (IST)

    Madhu Mantena On His Second Marriage हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने दूसरी बार घर बसाया। लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड इरा त्रिवेदी के साथ उन्होंने बीते दिन शादी की। अब प्रोड्यूसर ने दूसरी बार शादी करने पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।

    Hero Image
    Madhu Mantena expresses his feelings about his second marriage with Ira Trivedi- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Madhu Mantena On His Second Marriage with Ira Trivedi: 'गजनी', 'क्वीन' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके मधु मंटेना ने 11 जून 2023 को अपनी लेडी लव इरा त्रिवेदी से शादी कर ली। दूसरी बार शादी के बंधन में बंध कर मधु मंटेना काफी खुश हैं। उन्होंने इरा संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने रविवार को ट्रेडिशनल तरीके से शादी रचाई और फिर शाम को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जहां बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। मधु और इरा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, राजकुमार राव, पत्रलेखा और रकुल प्रीत सिंह जैसे सेलेब्स नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ira Trivedi (@iratrivedi)

    मधु मंटेना ने इरा संग पहली मुलाकात का किया जिक्र

    मधु मंटेना ने अब इरा के साथ अपनी शादी के बारे में बात की है। ईटाइम्स संग बातचीत में मधु ने कहा कि उन्होंने पहली नजर में ही इरा को देख उनसे शादी का मन बना लिया था। बकौल प्रोड्यूसर-

    "हम कुछ ऐसा नहीं कर रहे थे, जो हम नहीं जानते हैं। जिस मिनट मैंने उन्हें देखा, मैं उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन इरा ने अपना समय लिया। अगर महामारी नहीं होती तो हम पहले ही शादी कर चुके होते, लेकिन चीजें अपने समय पर ही होती हैं। जो होता है सही वक्त पर होता है। अब मुझे शादीशुदा महसूस होता है। यह एक अच्छी फीलिंग है।"

    दूसरी शादी के बाद कैसी है मधु मंटेना की लाइफ?

    मधु मंटेना ने इरा त्रिवेदी से बहुत सादगी के साथ शादी की थी। सिंपल वेडिंग किए जाने की वजह बताते हुए 'गजनी' के प्रोड्यूसर ने कहा-

    "एक चीज, जिसके लिए हम दोनों श्योर थे कि हम कुछ भी ज्यादा नहीं चाहते हैं। मुझे लगता है कि मैंने अपने सोलमेट से अच्छा टेस्ट पाया है। वह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज हैं। मुझे लगता है कि मैं सपने में जी रहा हूं।"

    बता दें कि, मधु मंटेना की पहली पत्नी नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं, जिनसे उनका 2019 में तलाक हो गया था। मसाबा ने भी इसी साल एक्टर सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की है।