Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lust Stories 2: तमन्ना ने 'नो किसिंग पॉलिसी' पर तोड़ी चुप्पी, 18 साल में पहली बार किस करने पर बोलीं एक्ट्रेस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 10:24 AM (IST)

    Lust Stories 2 तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने लस्ट स्टोरीज-2 में विजय वर्मा को 18 साल के करियर में किस किया है। तमन्ना ने हाल ही में नो किसिंग पॉलिसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Lust Stories 2 Tamannaah Bhatia Break Silence on No Kissing Policy After 18 Years/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lust Stories 2: तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। लस्ट स्टोरीज 2 एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही ये कन्फर्म किया था कि वह विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने विजय वर्मा को अपना 'हैप्पी प्लेस' बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना भाटिया के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए खूब प्यार जताया था। ये कपल जल्द ही फिल्म 'लस्ट स्टोरीज-2' में नजर आने वाला है।

    दोनों को एक-दूसरे के अपोजिट नेटफ्लिक्स की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन्स दर्शाए गए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन 'नो किसिंग पॉलिसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    18 साल में पहली बार किस करने पर तमन्ना ने तोड़ी चुप्पी

    आपको बता दें कि सिर्फ सलमान खान ही इंडस्ट्री के एक ऐसे सितारे नहीं है, जो ऑनस्क्रीन लिपलॉक नहीं करते, इस लिस्ट में तमन्ना भाटिया का भी नाम भी अब तक शामिल था। तमन्ना ने अपने लंबे करियर में कभी किस नही किया था, लेकिन अब उन्होंने अपना ये नॉर्म तोड़ दिया है, जिस पर एक्ट्रेस ने बात भी की।

    तमन्ना ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में 'नो किसिंग पॉलिसी' को ब्रेक करने पर बोला, "मैं बहुत खुश हूं कि सुजॉय घोष ने मुझे लस्ट स्टोरीज 2 में इस किरदार के लिए चुना, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने ऑनस्क्रीन कभी भी इंटीमेट सीन्स नहीं किये थे"। तमन्ना भाटिया ने आगे कहा मेरी वो ऑडियंस थी, जो ये देखकर असहज महसूस करती और सोचती कि मैं ऑनस्क्रीन किस नहीं करती ।

    तमन्ना ने कहा-ये मेरे लिए एक बदलाव था

    तमन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इस मानसिकता से निकलना मेरे लिए एक बड़ा बदलाव था, जो मुझे कुछ दर्शकों द्वारा दिया गया था। लेकिन ये जो एक विकास हुआ है , ये सोशल मीडिया और इंटरनेट की बदौलत हुआ है। मैं नहीं चाहती थी कि एक अभिनेत्री के रूप में मुझे कुछ भी रोक सके"।

    तमन्ना भाटिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "ये पूर्ण रूप से एक रचनात्मक प्रयास रहा है, अब 18 साल के बाद मैं फेमस होने की कोशिश नहीं कर रही हूं। ये मेरी लिए कोई प्रेरणा शक्ति नहीं है"। आपको बता दें कि लस्ट स्टोरीज 2 में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अलावा काजोल, नीना गुप्ता और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।