Tamannaah Bhatia: पाना चाहती हैं ग्लैमरस बॉस लेडी अवतार, तो तमन्ना भाटिया से लें टिप्स
Tamannaah Bhatia एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि हम उनके फैशन सेंसे के दीवाने हैं। चलिए एक नजर डालते हैं उनके बेस्ट फॉर्मल आउटफिट्स पर एक नजर ।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने दो बड़े शो 'जी करदा' और 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह एक्टर विजय वर्मा संग अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, हम आज उनकी चर्चा उनके दिलचस्प फैशन सेंस को लेकर करने जा रहे हैं, जिससे आपको इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आज तमन्ना भाटिया के बॉस लेडी अवतार पर नजर डालेंगे।
01) ब्रा लेस ऑरेंज पैंट सूट में तमन्ना भाटिया काफी हॉट दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए कुछ एक्सेसरीज, न्यूड मेकअप और वेवी हेयर के साथ मैचिंग सैंडल्स कैरी किया है।
02) इस तस्वीर में तमन्ना ने न्यूड कलर की फॉर्मल ड्रेस पहन रखी है, जिसके साथ उनके विंग्ड आईज काफी जंच रहे हैं। बालों का बन बनाकर उन्होंने अपने लुक पूरा किया है।
03) एक्ट्रेस ने पीकॉक ग्रीन कलर के शिमरी पैंट सूट के साथ मेकअप को लाइट रखा है। बेबी पिंक लिप्स्टिक के साथ उन्होंने आंखों को भी सिंपल ही रखा है।
04) ब्लैक कलर के पैंट सूट में तमन्ना भाटिया काफी जंच रही हैं। इस तस्वीर में उनकी आंखें काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। हालांकि, बोल्ड आईज के साथ उन्होंने लिप्स को न्यूड ही रखा है।
05) तमन्ना भाटिया का यह एक और फॉर्मल लुक है, जिसमें वो कम्प्लीट बॉस लेडी लुक में नजर आ रही हैं। ऑफ व्हाइट पैंट सूट के साथ फॉर्मल व्हाइट शर्ट ऑफिस के लिए एक शानदार ऑप्शन है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसमें थोड़ा ड्रामा ऐड करने के लिए हेवी नेकपीस को भी कैरी किया है।
Pic Credit: Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।