Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannaah Bhatia: फैन के प्यार को देख छलके तमन्ना भाटिया के आंसू, एक्ट्रेस ने किया ये काम, हर तरफ हो रही तारीफ

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 11:00 AM (IST)

    Tamannaah Bhatia सिलेब्रिटीज अक्सर कुछ ऐसे फैंस से मिलते हैं जो आम लोगों से अलग उनके लिए कुछ हटकर करते हैं जिससे कि वह यह साबित कर सकें कि वह सचमुच उस सिलेब्रिटी को कितना पसंद क

    Hero Image
    Tamannaah Bhatia Break Down after Meeting Fan Who Tattooed her Face

    नई दिल्ली, जेएनएन। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) पिछले कई दिनों से अलग-अलग वजह से सुर्खियों में हैं। इस साल की शुरुआत में विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ वह अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं।

    हाल ही में एक्ट्रेस ने विजय के साथ अपना रिलेशन कबूल किया, जिसके बाद फैंस में इनकी जोड़ी को साथ में देखने का उत्साह बढ़ गया है। इसके बाद तमन्ना 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा के साथ इंटिमेट सीन देने को लेकर सुर्खियों में आईं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस के चर्चे हो रहे हैं। तमन्ना एक फैन का प्यार देख इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन ने बनवाया तमन्ना का टैटू

    हाल ही में 'बाहुबली' एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। तमन्ना जब एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए कई फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान तमन्ना एक फैन से मिलीं, जिन्होंने एक्ट्रेस को गिफट्स और फ्लावर्स दिए। इतनी ही नहीं, उस फैन ने तमन्ना के पैर तक छुए। इसके बाद उसने एक्ट्रेस को अपने हाथ पर बने टैटू को दिखाया, जिसमें तमन्ना का चेहरा बना था। यह सब देखते ही एक्ट्रेस इमशनल हो गईं।

    तमन्ना भाटिया फैंस का अपने लिए प्यार देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फीमेल फैन तमन्ना का पैर छू रही है, और अपने हाथ पर बना उनका टैटू उन्हें दिखा रही हैं। तमन्ना यह सब देखते ही इमोशनल हो जाती हैं। वह अपने फैन को गले लगा लेती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फैंस ने की तमन्ना की तारीफ

    वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तमन्ना की तारीफ की है। उन्हें तमन्ना का अपने फैंस को बिना इग्नोर किए उनसे मिलने का अंदाज काफी पसंद आया। एक ने कमेंट किया, "ऐसी इज्जत नसीब वालों को मिलती है, खुदा इस फैन और तमन्ना को हमेशा खुश रखे।''

    एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ''तमन्ना भाटिया से कुछ सीखना चाहिए जो भी घमंडी सेलिब्रिटी हैं बॉलीवुड में।''

    तमन्ना भाटिया वर्कफ्रंट

    तमन्ना भाटिया की विजय वर्मा के साथ 'लस्ट स्टोरीज 2' 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसके बाद एक्ट्रेस दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। अगस्त में चिरंजिवी के साथ उमकी मूवी 'भोला शंकर' रिलीज होगी। इस फिल्म में 'दसरा' एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी होंगी। इसके अलावा तमन्ना तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में रजनीकांत, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमाप और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार एक्टिंग करते देखे जाएंगे।

    'जेलर' 10 अगस्त को, तो 'भोला शंकर' 11 अगस्त को रिलीज होगी। तमन्ना भाटिया की 'भोला शंकर', रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' और सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' से क्लैश करेगी।