LSD 2 का नया बोल्ड मोशन पोस्टर जारी, फैंस ने पूछा- 'कहां है निमृत कौर अहलूवालिया'
LSD 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी है। एकता कपूर की आगामी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाते हुए इसका नया मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकीं निमृत कहां हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2010 में आई LSD को लोगों ने काफी प्यार दिया था। इसके बाद अब जल्द ही इसका दूसरा पार्ट LSD 2 आने वाला है। इस बात की जानकारी एकता आर कपूर ने वैलेंटाइन डे पर एक पोस्टर जारी करके दी थी। उस पोस्टर को लोगों से काफी प्यार मिला, जिसके बाद अब मेकर्स ने इसका नया मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है।
यह मूवी रिश्तों की जटिलताओं की खोज करती है और साथ ही इंटरनेट के इस युग में मॉडर्न लव के छिपे हुए पहलुओं को उजागर करती है। अब इस उत्साह को बढ़ाने के लिए इसके निर्माताओं ने बीते दिन 2024 के लीप डे पर एक नए किलर कॉन्सेप्ट पोस्टर को शेयर किया।
यह भी पढ़ें: एकता कपूर की फिल्म LSD 2 में नजर आएंगे तुषार कपूर? इस दिन रिलीज होगी मूवी
नया मोशन पोस्टर जारी
LSD 2 की टीम 29 फरवरी को एक नए किलर कॉन्सेप्ट पोस्टर के साथ पहुंची। बोल्ड, एक्सपोजिंग और आकर्षक यह पोस्टर हर जगह सोशल मीडिया आइकनों से भरपूर है, जो फिल्म के विषय की अधिक व्यापक झलक पेश करता है। ये नया पोस्टर सच में रोमांचित करता है और साथ ही उस कूल और जीवंत कैंपेन के बारे में सोचने पर मजबूर करता है, जिसे निर्माता शुरू करने के लिए तैयार हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने पूछा ये सवाल
इस नए पोस्टर को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट सेक्शन में ये सवाल करते नजर आ रहे हैं कि निमृत कौर अहलूवालिया कहां हैं। बता दें कि एकता कपूर ने बिग बॉस 16 में ही निमृत को इस फिल्म का ऑफर दे दिया था। निर्माता एकता ने फिल्म के लिए निमृत को चुना है और फिल्म में उनकी अनुपस्थिति ने फैंस को परेशान कर दिया है।
कब रिलीज होगी फिल्म
LSD 2 बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज के एक डिवीजन, दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन LSD 2 को प्रस्तुत कर रहा है, जो एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।