Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर की फिल्म LSD 2 में नजर आएंगे तुषार कपूर? इस दिन रिलीज होगी मूवी

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 10:16 PM (IST)

    एकता कपूर की आगामी फिल्म LSD 2 काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। कुछ समय पहले ही इस मूवी का दूसरा पोस्टर जारी किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अभी तक इस मूवी की कास्ट को रिवील नहीं किया गया है लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि एकता कपूर के भाई और अभिनेता तुषार कपूर इस मूवी में नजर आ सकते हैं।

    Hero Image
    एकता कपूर और तुषार कपूर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म LSD 2 अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस मूवी के पहले पार्ट को दर्शकों से काफी प्यार मिला था और अब निर्माता इसके सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म के जबरदस्त क्रेज के बीच अब ऐसी खबरें आ रही है कि LSD 2 में अभिनेता तुषार कपूर एक महत्वपूर्ण और अलग कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: LSD 2 Release: बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं निमृत कौर अहलूवालिया? नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा

    LSD 2 में नजर आएंगे तुषार?

    दरअसल, न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, फिल्म की टीम के एक करीबी सूत्र ने शेयर किया है कि अभिनेता तुषार कपूर, एकता कपूर की अगली फिल्म LSD 2 में एक महत्वपूर्ण कैमियो निभाते नजर आ सकते हैं। इससे पहले एकता और तुषार ने 'क्या कूल हैं हम', 'शूटआउट एट वडाला', और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों में साथ देखा है।

    दो पोस्टर हो चुके हैं जारी

    अभी तक LSD 2 के दो पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिए हैं। पहला पोस्टर साल 2023 में शेयर किया था और दूसरा पोस्टर इसी महीने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर फरवरी में जारी किया गया। दूसरे पोस्टर में देखने को मिला था कि कैसे दिल से थोड़ा-थोड़ा ब्लड निकल रहा था और उस पर हार्ट-व्हाट्स एप और Youtube के कई इमोजी बने हुए थे।

    कब रिलीज होगी LSD 2?

    LSD 2 रिलेशनशिप की पेचीदगी को बताती है और यह इंटरनेट के एरा में मॉडर्न डे लव के छिपे पहलुओं को सामने लेकर आती है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज का एक डिवीजन, दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन LSD 2 प्रस्तुत करता है, जो एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। बता दें कि ये फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: LSD 2 की शूटिंग हुई शुरू, इस बार इंटरनेट- प्यार और धोखे की होगी कहानी, निमृत कौर अहलूवालिया हैं लीड एक्ट्रेस !