LSD 2 Release: बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं निमृत कौर अहलूवालिया? नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा
LSD 2 Release Date बिग बॉस सीजन 16 में एकता कपूर ने अपनी फिल्म LSD 2 की घोषणा की थी। उन्होंने इस फिल्म में निमृत कौर अहलूवालिया को कास्ट किया था। अब हाल ही में दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से एकता कपूर ने नया पोस्टर शेयर करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। LSD 2 Relase Date: 13 साल के बाद एक बार फिर से एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। साल 2022 में सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में निर्माता एकता कपूर ने अपनी इस एंथोलॉजी फिल्म के सेकंड पार्ट की घोषणा की थी।
उन्होंने दिबाकर बनर्जी के साथ बिग बॉस में LSD 2 की घोषणा करने के साथ ही फिल्म के लिए टीवी की 'छोटी सरदारनी' निमृत कौर अहलूवालिया को अपनी इस फिल्म के लिए फाइनल किया था।
LSD 2 का पहला पोस्टर एकता कपूर ने साल 2023 में शेयर किया था और अब हाल ही में उन्होंने इस से एक और नया पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को वैलेंटाइन के मौके पर एक सरप्राइज दिया है।
LSD 2 से एकता कपूर ने शेयर किया नया पोस्टर
वैलेंटाइन के इस खास मौके को एकता कपूर भी सेलिब्रेट करने से पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने प्यार के इस मौसम में फैंस के साथ अपनी आगामी फिल्म LSD 2 का नया पोस्टर शेयर कर दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक कलरफुल दिल की फोटो है, जिसे धड़कता हुआ दिखाया गया है।
पोस्टर में दिल से थोड़ा-थोड़ा ब्लड निकल रहा है और उस पर हार्ट-व्हाट्स एप और Youtube के इमोजी बने हुए हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, "ये वैलेंटाइन डे नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये, LSD 2 का दरिया है और डूब के जाना है"।
Yeh Valentine's Day nahin aasan, bas itna samajh lijiye, Love Sx Aur Dhokha ka dariya hai aur doob ke jaana hai!💔#LoveSxAurDhokha2 in cinemas 19th April. #ShobhaKapoor @DibakarBanerjee #Faara #VivekKoka @balajimotionpic@_CultMovies #DibakarBanerjeeProductions… pic.twitter.com/wCbnKYuACG
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) February 14, 2024
इस दिन LSD 2 सिनेमाघरों में होगी रिलीज
एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी ने इस नए पोस्टर को शेयर तो किया, लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट की डिटेल्स शेयर नहीं की। आश्चर्य वाली बात ये है कि खुद निमृत कौर अहलूवालिया ने भी एकता कपूर की फिल्म LSD 2 के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अपनी एडल्ट फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठा दिया है। ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: तेजस्वी प्रकाश के बाद एकता कपूर की नागिन बनेगी ये कंटेस्टेंट, निमृत के अलावा चमकी इनकी किस्मत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।