Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Result 2024: चुनावी नतीजों से पहले कंगना रनौत को मां ने खिलाया दही-शक्कर, एक्ट्रेस ने की पूजा

    मंगलवार को देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना हो रही है। इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से चुनाव में खड़ी हुईं। जीतने के लिए कंगना ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया। मतगणना के बीच कंगना ने घर में पूजा करवाई और मां का आशीर्वाद लिया। वह लोकसभा रिजल्ट आने से पहले मुंह मीठा करती दिखाई दीं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Jun 2024 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    मतगणना के बीच कंगना रनौत ने लिया मां का आशीर्वाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Loksabha Result 2024: इस समय पूरे देश में लोकसभा रिजल्ट की हलचल है। इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मतगणना के बीच पूजा-अर्चना करके अपनी मां से आशीर्वाद लेती हुई दिखाई दीं। 

    फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने वालीं कंगना रनौत पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसी साल अभिनेत्री को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से टिकट मिला था। मंडी से टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत प्रचार-प्रसार में जुट गई थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत ने लिया मां का आशीर्वाद

    आज मतगणना है और चुनावी नतीजों से पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। लोकसभा परिणाम आने से पहले कंगना ने घर पर पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया। कंगना की मां ने उन्हें दही-शक्कर खिलाती दिख रही हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनकी मां उन्हें मीठा खिलाती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मां का आशीर्वाद।"

    यह भी पढ़ें- Raveena Tandon के मारपीट वाले विवाद पर आया Kangana Ranaut का रिएक्शन, कहा- 'अगर 5-6 लोग और होते तो...'

    Kangana Ranaut

    कंगना ने एक और तस्वीर इंस्टाग्रा स्टोरी पर शेयर की है। इस फोटो में मां कंगना के माथे को चूमती दिख रही हैं। तस्वीर के ऊपर अभिनेत्री ने लिखा, "मां ईश्वर का रूप है।" पिंक कलर की साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दोनों मंदिर के सामने फोटो खिंचवा रही हैं।

    Kangana Ranaut Loksabha

    कंगना रनौत ने की पूजा

    एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह चुनावी नतीजों से पहले मंदिर में पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। एएनआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

    मंडी में कंगना रनौत शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं। उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह मैदान में खड़े हैं, जो महाराजा परिवार से ताल्लुक रखते हैं और हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री बने वीरभदरा सिंह के बेटे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'कंगना को एक्टिंग करते देखना सौभाग्य की बात', हंसल मेहता ने की 'क्वीन' एक्ट्रेस की तारीफ, कहा - मुझे उम्मीद है कि...