Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lara Dutta के बॉलीवुड में पूरे हुए 20 साल, एक्ट्रेस ने शेयर किया अक्षय-प्रियंका संग इमोशनल पोस्ट

    Lara Dutta 20 Years in Bollywood फिल्म ‘अंदाज’ (Andaaz) को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। लारा ने अंदाज के दिनों को याद करते हुए फोटो शेयर की है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 23 May 2023 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Lara Dutta, Priyanka Chopra, Andaaz, Photo Credit Lara Insagram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Lara Dutta 20 Years in Bollywood : बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने आज से ठीक 20 साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। जब वह 23 साल की थी तो उन्होंने ‘अंदाज’ (Andaaz) से डेब्यू  किया था। यह फिल्म साल 2003 में 23 मई को रिलीज हुई थी। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अपने को-स्टार अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को याद किया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के लिए लारा ने क्या कहा? 

    लारा ने अंदाज के दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा-  ''और ऐसे ही…….. 20 साल हो गए हैं।  मैं सबसे पहले दर्शकों और प्रशंसकों की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है। सुनील दर्शन ने मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए ऑफर किया था। वह सच में सबकी केयर करने वाले व्यक्ति हैं। अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा मुझे हंसाया है। उनके लिए मैं बस इतना कहूंगी कि बस वहीं रहने के लिए जो वह हैं।’

    Photo Credit Lara Instagram 

    प्रियंका चोपड़ा की तारीफ में क्या बोली लारा दत्ता ?

    अक्षय कुमार के अलावा लारा ने प्रियंका को के बारे में भी लिखा, प्रियंका चोपड़ा हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे जो दिया है , उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। हमने एक लंबा सफर तय किया है और आज इस मुकाम पर आकर जब मैं पीछे देखती हूं तो मुझे वाकई में काफी अच्छा लगता है।’

    'बेल बॉटम' में निभाया था इंदिरा गांधी का रोल

    बता दें, लारा साल 2018 में फिल्म 'वेलकम टु न्यू यॉर्क' में नजर आई थीं। इस फिल्म के करीब चार साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर लारा दत्ता को अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) में देखा गया। 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता इंदिरा गांधी के रोल निभाया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करे तो अब तक उन्होंने मुंबई से आया मेरा दोस्त, खाकी, मस्ती, ऐलान एंट्री, पार्टनर, हाउसफुल, डॉन 2 और इंसान जैसी कई फिल्मों में काम  किया है।