Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lara Dutta ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति महेश भूपति पर लुटाया प्यार, वीडियो शेयर कर लिखा- तुमसे दुबारा शादी...

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 07:02 PM (IST)

    Lara Dutta Mahesh Bhupathi Wedding Anniversary लारा दत्ता की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार करती है। इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका होती है। अब उन्होंने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति को बधाई दी है।

    Hero Image
    Lara Dutta Mahesh Bhupathi Wedding Anniversary: लारा दत्ता फिल्म एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lara Dutta Mahesh Bhupathi Wedding Anniversary: फिल्म एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी को 12 वर्ष पूरे हो गए हैं। अब लारा दत्ता ने रविवार को अपने पति को मजेदार अंदाज में वर्षगांठ की बधाई दी है। गौरतलब है कि लारा दत्ता ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से 12 वर्ष पहले शादी कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लारा दत्ता ने महेश भूपति का एक वीडियो शेयर किया है

    लारा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'सबसे खराब प्रपोजल अब तक का लेकिन मैं फिर भी तुमसे कभी भी वापस शादी कर सकती हूं। 12वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं पतिदेव।' वीडियो में महेश भूपति को अपने घुटनों पर बैठकर हाथ में वेडिंग रिंग लिए देखा जा सकता है। वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Shiv Jayanti पर बोले शरद केलकर, लोग चाहते हैं मैं दोबारा से निभाऊं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका

    View this post on Instagram

    A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

    लारा दत्ता की वीडियो पर फैंस ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है

    जैसे ही लारा दत्ता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका कमेंट सेक्शन कमेंट से भर गया। वहीं, कई लोगों ने दिल और हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। एक फैन ने लिखा है, 'शादी की वर्षगांठ शुभकामनाएं।' वहीं, एक ने लिखा है, 'सो क्यूट।' वहीं, इसपर लाखों लाइक्स भी आ चुके है। लारा दत्ता की फोटोज पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे है।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan के साथ की उदयपुर की लीक हुई तस्वीरों पर बोले कार्तिक आर्यन कहा- हम दोनों फिर एक साथ... 

    View this post on Instagram

    A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

    लारा दत्ता और महेश भूपति ने 2011 में शादी की थी

    लारा दत्ता और महेश भूपति ने 2011 में शादी की थी। दोनों को 2012 में एक बेटी भी हुई। शादी के बाद लारा दत्ता ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी हाल ही में फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2021 में आई थी। लारा दत्ता ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज हंड्रेड में भी नजर आई थी। यह उनका वेब सीरीज डेब्यू था। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया। इनमें ही हिकअप्स एंड हुकअप्स और कौन बनेगी शिखरवती भी शामिल है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)