Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nadeem-Shravan ने पाकिस्तानी गानों को चुराकर दिया था 'आशिकी' का म्यूजिक, इस म्यूजिक कंपोजर ने किया दावा

    जतिन-ललित (Jatin-Lalit) बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं। इस जोड़ी ने धड़कन से लेकर सरफरोश तक कई फिल्मों के लिए हिट म्यूजिक दिए हैं। हाल ही में ललित पंडित ने नदीम-श्रवण की जोड़ी पर पाकिस्तान के गानों से म्यूजिक चुराने का आरोप है। ललित ने बताया कि उस समय के कई सारे गाने नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ऐसे ही बनाए थे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 13 Jun 2024 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    Aashiqui song was copied from Pakistani songs

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ललित पंडित हिंदी सिनेमा के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार साउंडट्रैक दिए हैं. हाल ही में संगीतकार ललित पंडित ने कंपोजर नदीम-श्रवण पर एक कथित आरोप लगाया है। संगीतकार ललित पंडित ने कथित तौर पर 'आशिकी' साउंडट्रैक बनाने के लिए पाकिस्तानी ट्रैक चुराने का आरोप लगाया है। ललित पंडित का दावा है कि राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की फेमस मूवी आशिकी का साउंडट्रैक एक पाकिस्तानी गाने से चुराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सुनकर पहचान लेंगे गाना

    बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में ललित पंडित से नदीम-श्रवण के उस दौर के बारे में पूछा गया जिस समय आशिकी का साउंड ट्रैक रिलीज हुआ था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'श्रवण का म्यूजिक उनके खुद के काम का स्टाइल का नहीं था।' ललित ने बताया कि उस समय के कई सारे गाने नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ऐसे ही बनाए थे। ललित ने कहा, "नदीम उस दौरान दुबई आते-जाते थे जहां से वो कई सारी पाकिस्तानी कैसेट्स खरीदते थे और फिर उसका म्यूजिक उठाकर इन गानों को इंडिया में रिप्रोड्यूस कर देते थे।"

    उन्होंने आगे कहा, 'पूरी इंडस्ट्री इस बारे में जानती है। आशिकी के गाने असल में पाकिस्तानी ट्रैक हैं। एक कंपोजर का म्यूजिक उसके गानों की स्टाइल में रिफ्लेक्ट करता है। आप अगर हमारे गाने सुनेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि इसमें जतिन-ललित ने म्यूजिक दिया है क्योंकि इसका पूरा काम हमारा था।'

    यह भी पढ़ें: कहां गायब हैं 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल? 32 साल से जी रहीं गुमनामी की जिंदगी, कभी एक बोल्ड सीन से बन गई थीं सनसनी

    इन गानों के लिए किया जाता है याद

    बता दें कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आशिकी'और इसके गाने काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म का संगीत नदीम-श्रवण ने दिया था। उनके गाने बस एक सनम चाहिए, नजर के सामने, मैं दुनिया भुला दूंगा, धीरे-धीरे जैसे कई यादगार साउंडट्रैक दिए। इसके अलावा इस म्यूजिकल जोड़ी ने उस समय साजन, फूल और कांटे, सड़क, दिल है कि मानता नहीं, दीवाना, राजा हिंदुस्तानी और धड़कन फिल्म के भी गाने कंपोज किए थे।

    पॉपुलर है जतिन-ललित की जोड़ी

    इसके अलावा जतिन-ललित की पॉपुलर जोड़ी ने कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दिया। उन्हें जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, राजू बन गया जेंटलमैन, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, खामोशी: द म्यूजिकल, यस बॉस, प्यार किया तो डरना क्या, कुछ कुछ होता है, सरफरोश, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, चलते चलते, हम तुम और फना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का श्रेय दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: चौंकना मत! सिर्फ 5 मिनट में लिखा गया था Anil Kapoor की पॉपुलर फिल्म का ये हिट गाना