Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज रोमांस के 'बग्गा' Gagan Arora को लफंगा बुलाता था परिवार, Amitabh Bachchan से क्यों लगा डर?

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:09 PM (IST)

    नई ओटीटी रिलीज वेब सीरीज लफंगे (Lafangey) में नजर आए जाने-माने अभिनेता गगन अरोड़ा (Gagan Arora) ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने पन्ने खोले हैं। उन्होंने बताया कि परिवार आखिर क्यों उन्हें लफंगा बुलाता था और आखिर वह किससे डरते हैं। चलिए आपको बताते है।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन संग काम कर चुके गगन अरोड़ा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    दीपेश पांडे, मुंबई। उजड़ा चमन और ज्वैल थीफ फिल्मों के अभिनेता गगन अरोड़ा (Gagan Arora) को वेब सीरीज टब्बर और कालेज रोमांस से लोकप्रियता मिली। अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आज प्रदर्शित हो रही वेब सीरीज लफंगे (Lafangey) में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपेश पांडे के साथ गगन अरोड़ा से फटाफट सवाल जवाब। 

    क्या कभी आपको भी लफंगा कहा गया?

    बहुत से लोग कलाकार बनने का सपना लेकर आते हैं पर सफल नहीं हो पाते। आम धारणा है कि यह ऐसा

    करियर नहीं, जिसे गंभीरता से लिया जाए। जब शुरू में मैंने अपने मन की बात लोगों के सामने रखी कि एक्टर बनना है तो कुछ लोगों ने कहा था कि लफंगा बनना चाहते हो।

    क्या कभी किसी चीज के लिए मन्नत मांगी है?

    मैं गणित में कमजोर था। 12वीं की बोर्ड परीक्षा देते समय मन्नत मांगता था कि वाहे गुरु इस बार पास करा दो। आगे गणित देखूंगा भी नहीं।

    किस कलाकार के साथ काम करने में सबसे ज्यादा हिचकिचाहट या डर महसूस हुआ?

    मैंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सर के साथ एक विज्ञापन फिल्म की थी। उसमें मेरे घरवालों ने बड़ा दबाव बना दिया था कि बेटा अमित जी के साथ शूट करने जा रहे हो, घर में तीन पीढ़ी उनकी फैन है, अच्छे से करना।

    यह भी पढ़ें- Gagan Arora: कम उम्र में चुपचाप शादी की तो लोगों ने किया ट्रोल, कहा- अभी और लोगों को डेट कर लेते

    Photo Credit - Instagram

    अब तक के पेशेवर सफर में सबसे ज्यादा अनुशासित कौन कलाकार लगा?

    वेब सीरीज टब्बर में पवन मल्होत्रा सर ने मेरे पिता की भूमिका निभाई थी। वह मुझे बहुत अनुशासित और शानदार कलाकार लगे।

    सपना जो पूरा करना बाकी है?

    बतौर लीड फिल्म करनी है।

    अगर किसी पुरानी फिल्म का डायलॉग बोलने का मौका मिले तो वह कौन सी होगी?

    मैं गोविंदा का बड़ा फैन हूं। फिल्म भागम भाग में अक्षय कुमार के साथ एक सीन में वह इतनी तेजी में डायलॉग बोलते हैं, जो समझ में नहीं आता। अगर मौका मिले तो मैं वो सीन करना चाहूंगा।

    Khauf Actor

    Photo Credit - Instagram

    अगर फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजियम से कोई चीज अपने पास रखने का मौका मिले, तो क्या लेंगे?

    फिल्म बादशाह का चश्मा, जूते व च्यूइंगम, जो शाह रुख खान सर को मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर घमासान, Deepika Padukone की मांग कितनी जायज? जानिए डायरेक्टर्स-एक्टर्स की राय