Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज कालेज रोमांस में गगन ने निभाई है बग्गा की भूमिका, बचपन के प्यार से की शादी

    प्यार के मामले में ऐसे खुशकिस्मत लोग बहुत कम ही होते हैं जिनका पहला और आखिरी प्यार एक ही हो और उनके प्यार का सफर शादी के पड़ाव तक पहुंचे। टब्बर और द फेम गेम वेब सीरीज के अभिनेता गगन अरोड़ा प्यार के मामले में खुशकिस्मत रहे। उन्होंने पिछले साल ही अपने लंबे समय से रही प्रेमिका मुदिता से शादी की।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 24 Jul 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    वेब सीरीज कालेज रोमांस फेम गगन अरोड़ा(बग्गा) कि बचपन के प्यार से हुई है शादी।

    प्यार के मामले में ऐसे खुशकिस्मत लोग बहुत कम ही होते हैं जिनका पहला और आखिरी प्यार एक ही हो और उनके प्यार का सफर शादी के पड़ाव तक पहुंचे। टब्बर और द फेम गेम वेब सीरीज के अभिनेता गगन अरोड़ा प्यार के मामले में खुशकिस्मत रहे। उन्होंने पिछले साल ही अपने लंबे समय से रही प्रेमिका मुदिता से शादी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज कालेज रोमांस सीजन 4 में वह एक बार फिर बग्गा की भूमिका में नजर आएं। प्यार को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में गगन कहते हैं,‘मैं बहुत खुशकिस्मत रहा कि मेरा प्यार मुझे स्कूल में ही मिल गया था। हमने 11 वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया और पिछले साल उनसे ही शादी की। मेरी जिंदगी में हमेशा ही वही एक महिला रही हैं। 

    स्कूल के दिनों में वो मेरी सीनियर थी,कॉलेज से समय वो दूसरे कालेज में पढ़ती थी, लेकिन हां अब वास्तविक जीवन में वह साथ में हैं।’ कालेज रोमांस शो में एक डायलाग है कि एडल्टिंग (बड़े होना) मुश्किल होती है। एडल्डिंग को लेकर अपने अनुभवों के बारे में गगन कहते हैं कि बड़ा होना सच में मुश्किल होता है। हम हमेशा सोचते हैं कि बड़े होकर घर से आजादी मिलेगी,अपनी मर्जी की जिदगी जीएंगे, बाहर जाएंगे, कोई रोक-टोक नहीं होगी।

    उन्होंने हसते हुए यह बात बोली कि ये कोई नहीं बताता कि बर्तन भी साफ करने पड़ते हैं, कपड़े भी खुद धोने पड़ते हैं और घर की सफाई भी खुद ही करनी पड़ती है। घर से बाहर निकलने के पहले दो सप्ताह में सारे सपने और मस्ती बाहर निकल जाती है। फिर पता चलता है कि अपनी जिंदगी में अपने स्वजनों और आपको प्यार करने वाले लोगों की कितनी जरूरत है।