Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laapataa Ladies की फूल निभाना चाहती हैं करीना कपूर का ये किरदार, Bebo को बताया फेवरेट एक्ट्रेस

    लापता लेडीज (Lapaataa Ladies) की नितांशी गोयल ने 16 साल की उम्र में जो मुकाम हासिल किया है उसकी कोई तुलना नहीं है। इस फिल्म में उनके किरदार फूल को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया। हाल ही में नेटफ्लिक ने इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी सेशन रखा था जिसमें नितांशी गोयल ने फैंस के सवालों का जवाब दिया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 07 Jun 2024 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    Nitanshi Goel want a crossover bwtween phool and Jasmin Kohli from crew

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लापता लेडीज (Lapaataa Ladies) के स्टार्स इन दिनों फिल्म की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं। फिल्म के साथ- साथ लोग इसकी कास्ट पर भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई फूल कुमारी और जया के बारे में जानना चाहता है। हाल में एक फिल्म में जया के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये फिल्म अब उनके लिए एक इमोशन बन चुकी है। फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद इसे फैंस का और भी ज्यादा प्यार मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं प्लेटफॉर्म खुद भी इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अभी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम ने अपनी स्टोरीज में दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) और जया (प्रतिभा रांटा) के साथ 'आस्क मी समथिंग' सेशन रखा था। अब नेटफ्लिक्स ने यही सेशन फूल कुमारी बनी नितांशी गोयल के साथ रखा है। इस दौरान नितांशी फैंस के सवालों का जवाब देती नजर आईं।

    करीना कपूर की फैन हैं नितांशी

    आपको बता दें कि फिल्म में सीधी-साधी, भोली-भाली दिखने वाली फूल असल जिंदगी में बेबो की बहुत बड़ी फैन हैं। एक फैन ने नितांशी से पूछा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है?,इसके जवाब में नितांशी ने कहा कि करीना कपूर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं और वो चाहती हैं कि क्रू से जैसमिन (फिल्म में करीना का किरदार) का करेक्टर और लापता लेडीज से फूल कुमारी (नितांशी गोयल का किरदार) के करेक्टर का क्रासओवर हो।

    नितांशी ने बताया कि करीना ने फिल्म की तारीफ करते हुए स्टोरी भी लगाई थी। उन्होंने कहा कि उसे देखकर उन्हें ऐसा लगा कि ओएमजी! ये कैसे हो रहा है?

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ही नहीं, 'लापता लेडीज' की 'फूल' भी पहुंची थी Met Gala 2024, कारपेट से वायरल हुआ एक्ट्रेस का देसी लुक!

    किरण राव ने की वापसी

    बता दें कि क्रू और लापता लेडीज इस समय नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में बनी हुई हैं। क्रू में करीना कपूर के अलावा तब्बू और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आए थे। लापता लेडीज को आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। एक निर्देशक के तौर पर किरण ने 13 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी की। इससे पहले उन्होंने साल 2011 में धोबी घाट डायरेक्ट की थी।

    यह भी पढ़ें: नोएडा की Nitanshi Goel को कैसे मिली आमिर खान की Laapataa Ladies, 16 साल की उम्र में कई हीरोइंस को देती हैं मात