Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ही नहीं, 'लापता लेडीज' की 'फूल' भी पहुंची थी Met Gala 2024, कारपेट से वायरल हुआ एक्ट्रेस का देसी लुक!

    मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) के इवेंट में दुनियाभर से स्टार्स पहुंचे। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस इवेंट में सब्यसाची का आउटफिट पहनकर पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत नजर आईं। बीते दिन आलिया सोशल मीडिया पर छाई रहीं। उनके अलावा एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस मेट गाला पहुंचीं जिनकी फोटो अब सामने आई है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 08 May 2024 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    'लापता लेडीज' की 'फूल' भी पहुंची थी Met Gala, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट मेट गाला 2024 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। सब्यसाची के आउटफिट में एक्ट्रेस ने इवेंट में चार चांद लगा दिया। 7 मई को एक्ट्रेस पूरे दिन चर्चा बटोरती रहीं। हालांकि, उनके अलावा एक और भारतीय एक्ट्रेस मेट गाला पहुंची थीं, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी शायद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट गाला 2024 के कारपेट से लापता लेडीज की फूल यानी नितांशी गोयल की तस्वीर सामने आई है। इसे आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। महज 17 साल की उम्र में नितांशी गोयल मेट गाला जैसे पॉपुलर इवेंट में भी पहुंच गई हैं।

    यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के लुक को Alia Bhatt ने मेट गाला पर किया कॉपी ? वायरल हो रही है ये तस्वीर

    मेट गाला पहुंचीं लापता लेडीज की फूल

    मेट गाला 2024 से सामने आई फोटो में नितांशी गोयल लापता लेडीज वाले लुक में नजर आ रही हैं। रेड कलर की साड़ी पहने नितांशी गोयल शॉल से खुद को ढके हुए नजर आ रही हैं। मेट गाला के इवेंट में लापता लेडीज एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं, लेकिन ये ओरिजिनल फोटो नहीं हैं, बल्कि फोटोशॉप की गई है।

    फोटोशॉप तस्वीर ने किया इम्प्रेस

    आमिर खान फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर मेट गाला में नितांशी गोयल की फोटोशॉप वाली तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर लापता लेडीज एक्ट्रेस के लुक को काफी पसंद किया। पोस्ट पर कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ भी की।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Met Gala 2024: 100 से भी ज्यादा कारीगर, ढाई महीने का लगा वक्त, बेहद खास है आलिया की मेट गाला साड़ी

    आलिया के लुक ने लूटी लाइमलाइट

    मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट के लुक की बात करें , तो एक्ट्रेस ने मिंट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी। मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में वॉक किया, जिसमें फूलों की कढ़ाई की गई है. इसके अलावा उनकी ड्रेस में रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीड्स और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया था। आलिया भट्ट के इस मेट गाला आउटफिट को हाथ से कढ़ाई करके तैयार किया गया था। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसमें 23 फुट की लंबी ट्रेल को भी जोड़ा गया।