दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के लुक को Alia Bhatt ने मेट गाला पर किया कॉपी ? वायरल हो रही है ये तस्वीर
आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनकर मेट गाला 2024 के कारपेट में वॉक करती नजर आईं। बीते साल यानी 2023 में अभिनेत्री ने डेब्यू किया था। ये दूसरी बार है जब आलिया इस इवेंट में दूसरी बार शामिल हुई। मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में विदेशी धरती पर उनका देसी अवतार देखने को मिला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मंगलवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, जिसका कारण है उनका मेट गाला वॉक। इस दौरान आलिया भट्ट ने व्हाइट और ग्रीन कारपेट पर जलवा बिखेरा। आलिया ने इस इवेंट के लिए न तो वेस्टर्न लुक को चुना न ही किसी अजीबोगरीब अंदाज को बल्कि उन्होंने अपनी भारतीय की संस्कृति को चुना।
अभिनेत्री ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखी। वहीं दूसरी तरह राहा कपूर की मम्मी के इस लुक को कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से तुलना की जा रही है।
यह भी पढे़ं- Alia Bhatt Met Gala 2024: 100 से भी ज्यादा कारीगर, ढाई महीने का लगा वक्त, बेहद खास है आलिया की मेट गाला साड़ी
यूजर्स ने आलिया के लुक को बताया कॉपी
मेट गाला 2024 का आयोजन न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। यह इवेंट पिछले 76 साल से न्यूयॉर्क में हो रहा है। इस इवेंट में दुनियाभर से बड़े-बड़े सितारे शामिल होते हैं। ऐसे में भारतीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस इवेंट में दूसरी बार शामिल हुई। मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में विदेशी धरती पर उनका देसी अवतार देखने को मिला। मगर कुछ यूजर का कहना है कि ये साड़ी बिल्कुल दीपिका और कटरीना की कॉपी है।
सबसे पहले दीपिका ने पहनी थी ये साड़ी
आलिया भट्ट की मेट गाला लुक देख यूजर्स को दीपिका पादुकोण का 7 साल पुराना लुक याद आ गया। साल 2017 में दीपिका ने सब्यसाची की ही ऐसी साड़ी मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहनी थी। एक्ट्रेस की साड़ी बेबी पिंक कलर की थी, लेकिन आलिया की मिंट ग्रीन कलर है।
कटरीना कैन ने शादी में पहनी थी ये साड़ी
दीपिका पादुकोण के बाद साल 2021 में कटरीना कैफ भी सेम साड़ी लुक में नजर आए। उन्होंने अपनी शादी के अलगे दिन पति विक्की कौशल के साथ सब्यसाची की इस साड़ी में शानदार फोटोशूट करवाया था। कैट की साड़ी भी पिंक विटेंज कलर की थी।
यह भी पढ़ें- Met Gala तक पहुंचा Urfi Javed का फैशन, ऐश्वर्या के भी स्टाइल को कॉपी करती नजर आईं ये हसीना