'च्वाइस ही गलत थी...' Hansal Mehta के इस बयान पर आया FFI के जूरी का रिएक्शन, कहा- निर्णय का सम्मान करें
आमिर खान की लापता लेडीज (Lost Ladies) ऑस्कर की लिस्ट से बाहर हो गई है। इस पर हंसल मेहता ने रिएक्शन देते हुए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) पर सवाल करते हुए उनकी च्वाइस को गलत बताया था। अब इस पर जूरी के सदस्य ने अपना रिएक्शन दिया और इसे दुर्भाग्यूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 से बाहर आने के बाद से सोशल मीडियो पर एक युद्ध सा छिड़ गया है। फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शार्टलिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गई है। फिल्म पहले ही राउंड में बाहर हो गई।
ऐसा सोचना गलत है - जाह्नु बरुआ
फिल्म का चुनाव ना होने की वजह जानने को लेकर लोगों के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई थी।दरअसल फिल्म के ऑस्कर से बाहर होते ही हंसल मेहता ने एक ट्वीट पोस्ट किया था जो मिनटों में हर जगह वायरल हो गया है। मेहता ने एक्स पर लिखा 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे फिर से कर दिखाया! उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन बेहतरीन है।'
फिल्म निर्माता हंसल मेहता और संगीतकार रिकी केज ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) को अपने इस फैसले के लिए दोबारा से सोचने के लिए कहा था। अब, एफएफआई जूरी प्रमुख जाह्नु बरुआ ने इस पर बात की और इस नफरत को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताया है।
यह भी पढ़ें: Oscars 2025: छन से टूटा Aamir Khan का सपना, ऑस्कर से बाहर हो गई किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies
जाह्नु उस 13 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे जिन्होंने मिलकर लापता लेडीज को चुना था। हालांकि फिल्म शॉर्टलिस्ट होने में भी असफल रही। अब, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में जाह्नु ने इस बारे में बात की।
नेगेटिव कमेंट करना गलत है
इस पर सफाई देते हुए जाह्नु ने कहा कि ऐसा कहना बहुत ही गलत है। उन्हें जूरी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए। मेरी कई सारी फिल्में कॉम्पटीशन में जाती हैं और सेलेक्ट नहीं होतीं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनके बारे में नेगेटिव कमेंट दूं। हमें इस प्रोसेस का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके बजाय, यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्होंने अगर किसी फिल्म को चुना तो क्यों चुना।
आमिर खान ने जताई निराशा
वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से भी इस पर बयान जारी किया गया। आमिर खान ने कहा,‘लापता लेडीज इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।