तलाक के 2 साल बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे मशहूर इंफ्लुएंसर के एक्स हसबैंड, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूर्व पति को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हाल ही में कंटेंट क्रिएटर के पति ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी जीवन में आने वाली तकलीफों के बारे में बात की है। इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड ने मेंटल हेल्थ के साथ पैसों की तंगी के बारे में बताया है। आइए बताते हैं उनके बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी जोरावर सिंह अहलूवालिया इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कभी इंफ्लुएंसर कुशा कपिला के साथ शादी में बंधे जोरावर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जिंदगी की परेशानियों को खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि वह इस समय मानसिक और आर्थिक दोनों ही स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने चाहने वालों से मिला प्यार आगे बढ़ने की ताकत दे रहा है।
मेंटल हेल्थ से जूझ रहे इंफ्लुएंसर के पूर्व पति
जोरावर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, “पिछले कुछ दिनों से मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था। कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ सामान्य और कुछ बहुत खराब। लेकिन जब मैंने अपने परिवार और दोस्तों से बात की तो मुझे समझ आया कि इस तरह महसूस करना भी जीवन का हिस्सा है।” उन्होंने बताया कि यह जीवन का उतार-चढ़ाव है, जिसे समझकर स्वीकार करना जरूरी है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Pooja Hegde से डायरेक्टर की पहली मुलाकात पर खास डिमांड, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं जोरावर
अपनी पोस्ट में जोरावर ने ईमानदारी से यह भी कबूल किया कि वह आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मैं इस समय आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा हूं और इससे बहुत तनाव महसूस कर रहा हूं। मैं वहां नहीं पहुंच पाया हूं, जहां मैंने सोचा था कि मैं होता। लेकिन मेरा ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि मैं हर बार मुश्किल से बाहर आया हूं। मैं योद्धाओं के कबीले से आता हूं और हार मानना मेरी फितरत नहीं है।”
लोगों से मिले प्यार का किया जिक्र
जोरावर ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह समंदर के किनारे सुकून के पल बिताते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। “पिछले 24 घंटों में मुझे जितना प्यार मिला है, उससे साफ है कि मैं कितना सौभाग्यशाली हूं। यह एक फेज है, जो गुजर जाएगा। हम सब इसमें साथ हैं और इससे बाहर निकलेंगे।”
Photo Credit- Instagram
2017 में हुई थी शादी, 2023 में हुए अलग
जोरावर और कुशा कपिला की शादी 2017 में हुई थी और दोनों ने जून 2023 में अलग होने का फैसला लिया था। जहां कुशा ने एक्टिंग और फिल्मों में कदम बढ़ाया, वहीं जोरावर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कुशा ने अब अपना एक ब्रांड भी लॉन्च कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।