Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA 2025: व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में Kriti Sanon ने ढाया कहर, लोग हटा नहीं पाए उनसे निगाहें

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:24 PM (IST)

    मिमी फेम एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड में अपने फैशनेबल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। जयपुर में हुए IIFA 2025 में कृति ने व्हाइट कलर की ड्रेस में ग्रीन कॉर्पेट पर वॉक कर सभी को सरप्राइज कर दिया। कृति का ये लुक इतना बोल्ड था कि फैंस की निगाहें उन्ही पर टिक गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म दो पत्ती के लिए अवॉर्ड भी जीता।

    Hero Image
    कृति सेनन व्हाइट कलर गाउन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईफा अवॉर्ड (IIFA 2025) अटेंड करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां बीती रात जयपुर में इकट्ठा हुए। ग्रीन कार्पेट पर इन सितारों ने अपना रंग बिखेरा। इस दौरान जैसे ही मिमी एक्ट्रेस कृति सेनन ग्रीन कॉर्पेट पर पहुंची लोगों की आंखे उन पर जाकर टिक गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति ने लगाया हॉटनेस का तड़का

    व्हाइट कलर की ड्रेस में कृति सेनन काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही थीं। कृति यहां पर मार्क बमगर्नर की डिजाइन की हुए ऑफ-शोल्डर बॉडी गाउन में पहुंचीं। इस स्टाइलिश गाउन के साथ उनका वेट हेयर लुक उनके स्टाइल को और भी बोल्ड और ग्लैमरस बना रहा था। इस पूरे लुक को कंपलीट करने के लिए कृति ने मिनिमल ज्वेलरी ऑप्शन चुना। उन्होंने कानों में सिर्फ इयररिंग पहने हुए थे।

    (Photo: IIFA Awards Instagram)

    यह भी पढ़ें: IIFA Awards 2025 में दिखा पंचायत सीरीज का दबदबा, Amar Singh Chamkila को भी मिला बेस्ट फिल्म का खिताब

    कृति सेनन ने जीता अवॉर्ड

    25वें अंतरर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) में अपनी फिल्म 'दो पत्ती' के लिए कृति को बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) का पुरस्कार मिला है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड में अपनी जर्नी, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और आकांक्षाओं को लेकर भी बात की।

    किस इंटरनेशनल स्टार के साथ करना चाहती हैं काम?

    दो पत्ती को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कृति ने कहा, "IIFA एक सेलिब्रेशन है दो पत्ती को लेकर मेरे अंदर जो नर्वसनेस थी वो अब खत्म हो गई है। फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह किस अंतरराष्ट्रीय कलाकार के साथ काम करना चाहेंगी? इस पर बात करते हुए कृति ने कहा कि ये एक कठिन सवाल है लेकिन मैं निश्चित रूप से मेरिल स्ट्रीप के साथ काम करना चाहूंगी। लेकिन ऐसे बहुत से कलाकार हैं! रयान गोसलिंग भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।"

    बता दें कि कृति सेनन इन दिनों फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक लव स्टोरी है जिसमें उनके साथ साउथ स्टार धनुष नजर आएंगे। इसके अलावा जब कृति से सवाल किया गया कि आने वाले समय में वो किस अगले साउथ सुपरस्टार के साथ काम करना चाहेंगी तो कृति ने बताया कि अल्लू अर्जुन, एस एस राजामौली और सुकुमार उनके फेवरेट हैं।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam के बाद री-रिलीज के लिए तैयार है Rajkummar Rao की 'शादी में जरूर आना', मिली ये स्पेशल डेट