Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards 2025 में दिखा पंचायत सीरीज का दबदबा, Amar Singh Chamkila को भी मिला बेस्ट फिल्म का खिताब

    इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी क पिंक सिटी में शानदार आगाज हुआ। अवॉर्ड फंक्शन की शुरुआत शनिवार शाम को जयपुर में हुई थी। इवेंट में फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल हुए थे। शो से अब डिजिटल अवॉर्ड्स जीतने वाले कलाकारों को फिल्मों के नाम सामने आ गए हैं। आइए जाने इस बार किन कलाकारों और ओटीटी शोज ने दर्शकों के दिलों को छुआ है। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Mar 2025 12:04 PM (IST)
    Hero Image
    पंचायत के सचिव जी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। IIFA Winners List: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हुए IIFA Awards की चर्चा हर तरफ हो रही है। इवेंट में फिल्म सितारों का मेला लगा था। शाहिद कपूर और करीना कपूर ने फंक्शन के दौरान अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोरने का काम किया। इस बीच विनर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है जिसमें दर्शकों द्वारा पसंद की गई फेमस सीरीज पंचायत को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं। आइए देखें विनर्स की पूरी लिस्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘पंचायत 3’ और ‘दो पत्ती’ को मिला फैंस का प्यार

    पंचायत ऐसी सीरीज है जो पहले सीजन से ही लोगों के दिलों मे जगह बनाने में कामयाब हुई है। शो की कहानी को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। इस साल के डिजिटल अवॉर्ड्स में भी सीरीज का दबदबा देखने को मिला है। जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और दीपक कुमार मिश्रा को अपने अभिनय और डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। इनके अलावा, कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ को भी बेस्ट ओरिजिनल फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला है। वहीं विक्रांत मैसी को फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट लीडिंग रोल मेल के लिए खिताब से नवाजा गया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए यह...', Shahid Kapoor ने एक्स गर्लफ्रेंड Kareena Kapoor के साथ रीयूनियन पर दिया ऐसा रिएक्शन

    ओटीटी जगत के टॉप विनर्स की लिस्ट

    इस साल डिजिटल अवॉर्ड्स में कई नए कलाकारों ने अपना नाम दर्ज कराया है। यहां देखिए-

    • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: यो यो हनी सिंह फेमस
    • बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स
    • बेस्ट ओरिजिनल सीरीज: कोटा फैक्ट्री सीजन 3
    • बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – सीरीज: श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)
    • बेस्ट सीरीज- पंचायत 3
    • बेस्ट ओरिजिनल फिल्म- दो पत्ती
    • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)- सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत 3)
    • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- सीरीज: संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
    • बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज)- दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)
    • बेस्ट लीडिंग रोल (मेल)- सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
    • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)- फिल्म: दीपक डोबरियाल
    • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- फिल्म: अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)
    • बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म)- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
    • बेस्ट लीडिंग रोल (मेल)- फिल्म: विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
    • बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल)- फिल्म: कृति सेनन (दो पत्ती)
    • बेस्ट फिल्म- अमर सिंह चमकीला

    सिल्वर स्क्रीन के लिए आज होगा ऐलान

    फिलहाल जो अवॉर्ड्स दिए गए हैं वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यानी ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट को दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल अवॉर्ड्स के बाद अब बड़े पर्दे पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस का जलवा दिखाने वाले कलाकारों का नाम ऐलान किया जाएगा। बता दें कि इस बार इस शो को होस्ट करने का जिम्मा कार्तिक आर्यन और करण जौहर को दिया गया है। अब हर किसी की नजरें आज के दिन पर टिकी हुई हैं। 

    ये भी पढ़ें- Dragon Box Office Day 16: तीसरे शनिवार भी जारी रहा ड्रैगन का भौकाल, करोड़ों में खेल रहे प्रदीप रंगनाथन